• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत विकास परिषद की सवाई माधोपुर में रीजनल कार्यशाला आयोजित

Bharat Vikas Parishads regional workshop organized in Sawai Madhopur - Kota News in Hindi

-संगठनात्मक विस्तार सहित अन्य विषयों पर होगा चिंतन- मंथन

कोटा।
भारत विकास परिषद राजस्थान क्षेत्र की दो दिवसीय कार्यशाला शनिवार से सवाई माधोपुर स्थित निजी होटल में प्रारंभ हुई ,भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया की दो दिवसीय कार्यशाला में राजस्थान राज्य के विभिन्न प्रांतों के प्रांतीय पदाधिकारी, रीजनल एवं केंद्रीय पदाधिकारी सदस्यों ने इस कार्यशाला में संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से चर्चा प्रारंभ की इसके साथ ही संगठनात्मक विस्तार एवं प्रांतीय कार्यशाला के आयोजन पर चर्चा की गई कार्यशाला का उद्घाटन आज दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत के साथ प्रारंभ हुआ भारत विकास परिषद के रीजनल अध्यक्ष डीडी शर्मा ने स्वागत भाषण एवं कार्यशाला के उद्देश्य विषय पर अपना उद्बोधन दिया कार्यशाला के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने संगठनात्मक दृष्टि से विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया, द्वितीय सत्र में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित्त सचिव महेश बाबू गुप्ता ने भारत विकास परिषद के उद्देश्य विषय पर मार्गदर्शन एवं अपना उद्बोधन दिया, रीजनल महामंत्री डॉ त्रिभुवन शर्मा ने संगठन के नियमों एवं संगठनात्मक ढांचे के बारे में अपनी बात रखी, कार्यशाला में वक्ताओं ने भारत विकास परिषद के प्रोटोकॉल एवं कार्यक्रम, प्रभावशाली कार्यशाला, प्रांत एवं प्रवास की योजना, शाखा एवं प्रांतों का वित्तीय प्रबंधन, ट्रस्ट एंड सोसाइटी, मोबाइल ऐप की जानकारी, महिला एवं बाल विकास की अवधारणा एवं महिला सहभागिता के उद्देश्य एवं संपर्क एवं सेवा प्रोजेक्ट की परिषद में अवधारणा एवं योजना सहित विभिन्न विषयों पर अपना उद्बोधन एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ,कार्यशाला के दूसरे दिन भी विभिन्न सत्रों में परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा सदस्यों के साथ की जाएगी एवं परिषद के कार्यों को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए एवं संगठनात्मक दृष्टि से परिषद का किस प्रकार विस्तार किया जाए इस बात पर प्रमुखता से चर्चा की जायेगी, वक्ताओं ने बताया कि स्वस्थ- समर्थ एवं संस्कारित भारत का निर्माण परिषद का लक्ष्य है इसी दृष्टि से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है ताकि यहां से पदाधिकारी आगे प्रांत एवं शाखा स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ इन सभी विषयों पर चर्चा कर सभी को जानकारी देंगे ,संगठनात्मक दृष्टि से भारत विकास परिषद राजस्थान रीजन में कुल 7 प्रांत हैं जिनमें 12 हजार से अधिक सदस्य एवं 300 के लगभग शाखाएं हैं, गत सत्र मे प्रान्त द्वारा आयोजित किए गए राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल आयोजन पर राष्ट्रीय पदाधिकारियो ने शाब्दिक अभिनंदन किया ,कार्यशाला में प्रमुख रूप से भारत विकास परिषद के रीजनल अतिरिक्त महामंत्री कमल सुरेखा, राष्ट्रीय ट्रस्ट एंड प्रॉपर्टीज के उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सीताराम गोयल ,अनीता जैन, अशोक वशिष्ठ,प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक, सचिव पराग जैन टोंगिया, कोषाध्यक्ष विजय सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी, प्रांतीय उपाध्यक्ष रवि प्रकाश विजय ,रवि शंकर मूंदड़ा, विजय मेहता, प्रांतीय महिला प्रमुख कुसुम शर्मा आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharat Vikas Parishads regional workshop organized in Sawai Madhopur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota, bharat vikas parishad rajasthan, workshop, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved