करौली। नादौती तहसील के गांव गढमौरा के रहने वाले शुब्दी गुर्जर पुत्र वीरू गुर्जर की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब उसका चयन डिजिटल राजस्थान के तहत राज्य में कैशलेश अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल भुगतान के लिए राज्य स्तर पर दिए जाने वाले राजस्थान डिजिटल पैमेन्ट अवार्ड के लिए चयन किया गया। जब उसे सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से अटल सेवा केन्द्र में स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया गया तो वह खुशी से झूम उठा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से जब उसने बिजली का बिल जमा कराया तब वह बिलकुल भी नहीं जानता था कि उसका बिल इस प्रकार जमा हो जाएगा। पहले तो उसे विश्वास ही नही हो रहा था कि ऑनलाइन भी बिल इस तरह से जमा हो जाएगा। वह तो इतना ही जानता था कि बिजली के बिल सिर्फ कार्यालय में ही जमा होते हैं। इसके लिए वह वह मन ही मन केशलेश भुगतान को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दे रहा था।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope