जोधपुर/जयपुर। जोधपुर के जिला प्रभारी एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि सभी संबंधित विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी अभियंता लंबित कार्यों पर प्राथमिकता से ध्यान दें तथा समयबद्ध रूप से इसे पूरा करवाएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोयल गुरुवार को जोधपुर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों की परियोजना, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि जिले में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों ने तालमेल के साथ कार्यों को अंजाम दिया है। उन्होंने जिले में स्वच्छ भारत अभियान, न्याय आपके द्वार, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, पीएचईडी, डिस्कॉम व अन्य जनसाधारण से जुड़े सभी कार्यों व विभागों को अच्छा काम करने पर बधाई दी।
जिला प्रभारी मंत्री ने पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेस्टोरेशन का काम पूरा करें तथा अमृत योजना में भी त्वरित रूप से कार्रवाई करें। जिले में चल रही पेयजल परियोजना भी शीघ्र पूरी करें। उन्होंने तकनीकी स्वीकृतियों की प्रशासनिक स्वीकृतियां शीघ्र पूरी करने तथा पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, नरेगा के भी लंबित काम त्वरित करने के भी निर्देश दिए।
शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे को छोड़कर शिवसेना के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की
वरिष्ठ नौकरशाहों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा की छवि खराब, सुधार लाएंगे : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
यूपी : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर स्पष्टीकरण मांगा
Daily Horoscope