• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर: 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न, झांकियों और परेड ने मोहा मन

Jodhpur: 76th Republic Day celebration concluded with pomp, tableaux and parade won hearts - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। गणतंत्र दिवस जोधपुर जिले भर में रविवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य समारोह श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में हुआ, जहां मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने ध्वजारोहण किया तथा परेड निरीक्षण के उपरान्त मार्च पास्ट की सलामी ली।


मुख्य अतिथि जोगाराम पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रतिभाओं और विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त विभिन्न महानुभावों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रथम) जवाहर चौधरी ने किया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विकसित राजस्थान के संकल्पों को पूरा करने में लिए आत्मीय भागीदारी के साथ आगे आने का आह्वान जन-जन से किया।

भव्य मार्च पास्ट

समारोह में परेड कमाण्डर कंपनी कमाण्डर खेताराम के नेतृत्व में हुए मार्चपास्ट में प्रथम बटालियन आरएसी (प्लाटून कमाण्डर सोहनी), पुलिस आयुक्तालय पुरुष(एसआई महेन्द्र सिंह ), पुलिस आयुक्तालय महिला(एसआई सुनीता कुमारी), केन्द्रीय कारागृह (जेलर कविता विश्नोई )राजस्थान होम गार्ड्स -पुरुष (पी.सी. पुष्पेन्द्र सिंह सिसोदिया), राजस्थान होम गार्ड्स -महिला(पी.सी. रिंकू कंवर शेखावत), स्काउट्स (लीडर मुकेश सैन) एवं गाईड (लीडर पलक विश्नोई) की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।

परेड प्रदर्शन में आरएसी प्रथम

गणतंत्र दिवस समारोह में परेड प्रदर्शन में आरएसी फर्स्ट बटालियन ने प्रथम, पुलिस आयुक्तालय (महिला) टुकड़ी ने द्वितीय तथा पुलिस आयुक्तालय (पुरुष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही आरएसी बैण्ड को भी प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सामूहिक व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रस्तुत किए। इसी प्रकार देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहने के साथ ही देशप्रेम का ज्वार उमड़ा दिया।

झांकियों ने दर्शायी विकास की झलक, दिए संदेश

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न संस्थाओं और विभागों की आकर्षक झांकियों ने एक ओर जहां संदेशों के जरिये विकास, योजनाओं, कार्यक्रमों आदि से रूबरू कराया वहीं बेहतर प्रदर्शन से मन मोहा।

इनमें जोधपुर डिस्कॉम की ओर से ‘पीएम सूर्य घर योजना’ थीम, जेडीए द्वारा शहर के विकास कार्यो की थीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जोधपुर की टोबोको फ्री थीम, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग, जोधपुर की कृषि की आधुनिक उन्नत तकनीक एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी थीम, अधीक्षण अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर वृत्त, जोधपुर की जल जीवन मिशन एवं अमृत 2.0 की थीम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, जोधपुर/अति. परियोजना समंवयक, नरेगा जोधपुर की विकसित राजस्थान नरेगा विकास कार्य थीम, आयुक्त, नगर निगम (उत्तर), जोधपुर की स्वच्छ भारत मिशन थीम, आयुक्त, नगर निगम (दक्षिण), जोधपुर की स्वच्छता ही सेवा (स्वभाग स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता) थीम, उप निदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग, जोधपुर की नन्द घर व महिलाओं के विकास संबंधी अभिकरण थीम, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान/रमसा शिक्षा विभाग, जोधपुर की व्यावसायिक शिक्षा एवं पीएमश्री की गविविधियां थीम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) जोधपुर/जिला परिवहन अधिकारी जोधपुर की “या रथ“ द्वारा यातायात नियमों की जानकारी थीम, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, जोधपुर की गैस हादसों से बचाव एवं जीवन्त प्रदर्शन की रोचक प्रस्तुति, केन्द्रीय कारागृह जोधपुर की सुरक्षा, सुधार एवं स्वावलम्बन थीम पर विभिन्न आकर्षक झांकिया प्रस्तुत की गयी। साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न तरीको से आग से बचाव, उपरी मंजिल से बचाव के लिए जीवंत प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, सुरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, महापौर (दक्षिण) वनिता सेठ, महापौर (उत्तर) कुंती देवड़ा, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, ज़िला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jodhpur: 76th Republic Day celebration concluded with pomp, tableaux and parade won hearts
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, republic day, minister jogaram patel, hoisted the flag, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved