• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर-तीन दिवसीय राजस्थान इन्टरनेशनल एक्सपो बोरानाड़ा एक्सपो ग्राउण्ड में शुरू

Jodhpur - Three day Rajasthan International Expo started at Boranada Expo Ground - Jodhpur News in Hindi


-आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने फीता काटकर किया शुभारंभ,

-स्टॉल्स का अवलोकन, कारीगरों से की बातचीत

-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को करेंगे औपचारिक उद्घाटन

जोधपुर।
राजस्थान इन्टरनेशनल एक्सपो का तीन दिवसीय वृहत् आयोजन बोरानाड़ा स्थित एक्सपो ग्राउण्ड में सोमवार से शुरू हुआ। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) अध्यक्ष वैभव गहलोत और राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने फीता काटकर एक्सपो का शुभारंभ किया। एक्सपो का विधिवत एवं औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को करेंगे।

शुभारंभ अवसर पर रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त महेंद्र कुमार पारख, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहे।

किया अवलोकन, उत्पादों की जानकारी ली

इसके उपरान्त वैभव गहलोत एवं राजीव अरोड़ा ने एक्सपो का विस्तृत अवलोकन करते हुए विभिन्न स्टॉल्स को देखा तथा एक्सपो में भागीदारी निभाने वाले देशी-विदेशी प्रतिभागियों से चर्चा कर उनके स्टॉल्स पर प्रदर्शित सामग्री व उत्पादों के बारे में जानकारी पायी।

प्रदेश के व्यापार को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास

इस अवसर पर राजसिको एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) के चेयरमैन श्री राजीव अरोड़ा ने बताया कि जोधपुर में आयोजित हो रहा यह इंटरनेशनल एक्सपो एक प्रयास है, जिससे जोधपुर को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलने के साथ ही राजस्थान के व्यापार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन प्राप्त हो।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विज़न हुआ साकार

उन्होंने कहा कि यह प्रयास और यह पहल प्रदेश के विकासशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप है। उनका विज़न है कि कला और क्राफ्ट की नगरी जोधपुर को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का एक्सपो लगाया जाए। इस वर्ष के इस आयोजन को देखते हुए हमारा प्रयास रहेगा की हर वर्ष इस प्रकार का एक्सपो यहाँ लगाया जाए।

राजस्थान के निर्यातकों को मिलेगा व्यापक मंच

उन्होंने उम्मीद जताई की इस एक्सपो से राजस्थान के निर्यातकों को एक बड़ा मंच मिलेगा क्योंकि यहां एक ही स्थान पर देश-विदेश से व्यापारी आये हैं। लगभग 17 देशों के बायर्स इस एक्सपो में आये हैं और काफी सारे बायिंग एजेंट्स के यहाँ आने की अपेक्षा है।
उन्होंने कहा की इस एक्सपो की ख्याति जब देश-विदेश में पहुंचेगी तो आगामी समय में जोधपुर अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार पटल पर अग्रणी क्षेत्रों में अपना मुकाम हासिल करेगा।

बहुआयामी उपलब्धियां सामने आएंगी

राजसिको अध्यक्ष अरोड़ा ने एक्सपो में लगी स्टाल्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यहाँ लगी प्रत्येक स्टाल अंतर्राष्ट्रीय स्तर की है। इस एक्सपो के माध्यम से निर्यातकों के साथ -साथ हमारे काश्तकार भी लाभान्वित होंगे। इस एक्सपो में कारीगरों को न्यूनतम दरों पर स्टाल्स उपलब्ध करवाई गयी है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सेशंस के जरिये यहाँ छोटे-बड़े कारीगरों को अपने व्यापार और कला से जुड़ी हर तकनीक और जरूरी गुर की जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपने क्राफ्ट के साथ-साथ उसके व्यापार को बढ़ाने की दिशा में आगे बढे। इस एक्सपो में वो अपने उत्पादों के प्रदर्शन के साथ उसके सम्बन्ध में प्रशिक्षण और नेटवर्किंग आदि भी कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jodhpur - Three day Rajasthan International Expo started at Boranada Expo Ground
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, rajasthan international expo, rca president, vaibhav gehlot, rajsico chairman, rajeev arora, chief minister ashok gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved