जोधपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर 9 फरवरी, गुरुवार को जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र 9 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 10.45 पर जोधपुर एयरपोर्ट आकर 11 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेएनवीयू का 19 वां दीक्षान्त समारोह
राज्यपाल गुरुवार को मध्याह्न 11.55 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर मध्याह्न 12 बजे जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां मध्याह्न 12 से 2 बजे तक राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में 19 वां दीक्षान्त समारोह आयोजित होगा। इसके उपरान्त दोपहर 2.15 से 3 बजे तक विश्वविद्यालय में लंच एवं रिजर्व टाईम निर्धारित है। राज्यपाल अपराह्न 3 बजे विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर 3.10 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में निर्धारित है।
एनआईएफटी में दीक्षान्त समारोह
राज्यपाल कलराज मिश्र अगले दिन 10 फरवरी, शुक्रवार को शाम 4.30 बजे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नॉलाजी (एनआईएफटी) के दीक्षान्त समारोह में हिस्सा लेंगे। वहां से सायं 6.20 पर रवाना होकर शाम 6.55 पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा रात्रि 7 बजे राज्य विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
राज्यपाल की जोधपुर यात्रा को लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
इनमें जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह से संबंधित सभी व्यवस्थाओं और समन्वय आदि के लिए अपर जिला कलक्टर (शहर, प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
मानहानि केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दो साल की सजा, जमानत भी मिली
मेवाड़ फिर राजस्थान की सियासत का केंद्र बना- भाजपा के सीपी जोशी बने प्रदेशाध्यक्ष
भगोड़े अमृतपाल की ब्रिटेन मूल की पत्नी विदेश से फंडिंग मामले में पुलिस के रडार पर
Daily Horoscope