• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सलमान खान घर लौटे, हजारों प्रशंसकों ने किया जोरदार स्वागत

Black Buck Poaching Case : Salman Khan come out from jail - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर/मुंबई| जोधपुर जेल में दो रातें बिताने के बाद सुपरस्टार सलमान खान घर लौट आए। मुंबई हवाईअड्डे पर और बांद्रा में सलमान के घर के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रशंसकों ने आतशिबाजी के साथ सलमान खान का शानदार स्वागत किया। भीड़ को देखते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अभिनेत्री कैटरीना कैफ सलमान से मिलने उनके घर पहुंची हैं। सलमान ने घर पहुंचते ही अपने प्रशंसकों से अभविादन किया। उन्होंने हाथ हलिाकर उनका आभार व्यक्त किया। सलमान के स्वागत के लिए हजारों की तादाद में फैन उनके घर के बाहर घंटों खड़े रहे नजर आए। सलमान ने अपने फैन्स से इशारा में कहा कि अब घर जाइए और आराम कीजिए। सलमान अपने पूरे परिवार के साथ बालकनी पर आए और फैन्स को शुक्रिया कहा। जोधपुर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश आर.के. जोशी ने उन्हें जमानत दिया और उसके बाद हजारों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हाथों में सलमान की तस्वीरें, बैनर लेकर इंतजार कर रहे थे।जोधपुर से एक विशेष उड़ान से मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद सलमान को बाहर आता देख उत्साह से चिल्लाते हुए प्रशंसक ने अपने अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें खींचनी शुरू कर दी। गहरे रंग की टी-शर्ट और टोपी में सलमान अपनी बहन अल्वीरा व अर्पिता और अपने निजी अंगरक्षक शेरा के साथ दिखाई दिए। प्रशंसकों ने 'सलमान खान जिंदाबाद' के नारे लगाए, लेकिन परिवार बिना कोई सार्वजनिक बातचीत किए इंतजार कर रहे वाहनों में तेजी से बैठ गया। आपको बता दें कि जोधपुर की सत्र अदालत ने शनिवार को बड़ी राहत देते हुए दोपहर 3 बजे सलमान खान को जमानत दे दी है। सेशन कोर्ट के आदेश की कॉपी सीजेएम अदालत में भेजी, जिसके बाद सलमान की रिहाई का आदेश जोधपुर सेंट्रल जेल को भेजा और उन्हें रिहा किया गया। सलमान खान के वकील ने बताया कि सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी की अदालत ने 50,000 रुपये के निची मुचलके और 25,000 रुपये के दो स्योरिटी बॉन्ड पर उन्हें जमानत दे दी है। कोर्ट की सुनवाई के वक्त सलमान खान की बहनें अलवीरा और अर्पिता के अलावा उनके बॉडीगार्ड शेरा भी कोर्ट में मौजूद थे। इससे पहले सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट से बाहर आए वकील ने कहा था कि दोपहर 2 बजे अदालत का फैसला आ सकता है। लेकिन, फैसले में करीब घंटेभर की देरी हुई और दोपहर 3 बजे कोर्ट का फैसला आया। कोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद सलमान के परिजनों और फैंस में खुशी का माहौली है। कोर्ट परिसर के बाहर उनके फैंस जश्न मना रहे है। इससे पहले कोर्ट में बेल पर बहस के दौरान सलमान के वकीलों ने कहा कि उन्होंने 20 साल तक चले ट्रायल के दौरान कभी भी अदालत की अवहेलना नहीं की है, ऐसे में उन्हें राहत दी जानी चाहिए। सलमान के वकीलों ने गवाहों पर भी सवाल खड़े किए, जिस पर सरकारी पक्ष ने कहा कि गवाहों के बयान को सीजेएम कोर्ट ने स्वीकार किया था। ऐसे में यहां भी उनके बयानों को माना जाना चाहिए। सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि मामले में दलीलें दी जा चुकी हैं और लंच के बाद इस पर फैसला सुनाया जाएगा। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने सलमान खान की जमानत का विरोध किया। सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा, मौके पर किसी तरह का सबूत घटना से संबंधित नहीं मिला। अदालत की सुनवाई के दौरान परिसर से बाहर आए एक वकील ने कहा कि शुक्रवार की सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित नहीं रखा गया था बल्कि दोनों पक्षों की ओर से दलीलें बाकी थीं, जिन्हें शनिवार को भी जारी रखा गया। इससे पहले सेशन अदालत के जज रविंद्र जोशी ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाने वाले सीजेएम कोर्ट के जज खत्री से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Black Buck Poaching Case : Salman Khan come out from jail
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: black buck case, black buck poaching case, salman khan, jail, jodhpur, airport, central jail, session court, bodygard shera, arpita, alvira, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved