जोधपुर। नाबालिग से रेप के मामले में जोधपुर की कोर्ट आज आसाराम के खिलाफ फैसला सुनाएगी। आसाराम पर फैसला आने से पहले जोधपुर छावनी बन गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आसाराम पर फैसले से पहले गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार देश के 4 राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, निचली अदालत मामले में जोधपुर केंद्रीय कारागार परिसर में अपना फैसला सुनाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मामले में अंतिम सुनवाई एससी/एसटी की विशेष अदालत में सात अप्रैल को पूरी हुई थी और अदालत ने फैसले को सुरक्षित रखते हुए 25 अप्रैल को सुनाने की बात कही थी। आसाराम को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक किशोरी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। पीडि़ता आसाराम के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा आश्रम में अध्ययन करती थी। पीडि़ता का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर के पास मनाई इलाके में अपने आश्रम में बुलाकर उससे 15 अगस्त, 2013 को दुष्कर्म किया था।
आसाराम के खिलाफ निचली अदालत के फैसले से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को राजस्थान, दिल्ली, गुजरात व हरियाणा को किसी भी अवांछित घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की सलाह दी है। मंत्रालय संबंधित राज्यों के साथ संपर्क में भी है और केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने इस मुद्दे को लेकर शीर्ष स्तर के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है।
बिहार गठबंधन सरकार में कांग्रेस को मिलेंगे 3 मंत्री पद : भक्तचरण दास
इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ, एस. जयशंकर का वीडियो चलाया
15 अगस्त से पहले दिल्ली, पंजाब और असम में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Daily Horoscope