जोधपुर। सर्दी आते ही स्वाइन फ्लू बढ़ना शुरू हो गया है। बालोतरा निवासी शारदा (50) की स्वाइन फ्लू से एमडीएम अस्पताल में मौत हो गई। अब तक की यह 15वीं मौत है। सरकारी आंकड़ों में इस बीमारी से अभी तक 11 मरीजों की मौत बताई जा रही है। शहर में अब तक स्वाइन फ्लू के 103 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की मानें तो ठंड बढ़ने के साथ ही स्वाइन फ्लू का वायरस तेजी से सक्रिय हो जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शारदा को तेज बुखार के चलते गंभीर स्थिति में 23 अक्टूबर को एमडीएमएच में भर्ती कराया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट 25 अक्टूबर को पॉजिटिव आई। पिछले तीन माह के एमडीएमएच के आंकड़े देखें तो स्वाइन फ्लू के कुल 167 संदिग्ध, 41 पॉजिटिव मरीज आए हैं। इसमें से 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 6 मरीज लामा हो गए और 1 अभी भर्ती है। अकेले एमडीएमएच में पिछले तीन माह में 10 मौत हो चुकी हैं, लेकिन बावजूद उसके अभी तक प्रशासन की ओर से स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए कोई सार्थक प्रयास धरातल पर नजर नहीं रहे हैं।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope