झालावाड़। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्पूर्ण देश में चलाए जा रहे ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के अन्तर्गत जिले में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को कई गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका पिड़ावा क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण किया गया। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नगर पालिका स्टाफ एवं मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अतिरिक्त नगर पालिका भवानीमण्डी क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा डंपिंग यार्ड में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। वहीं नगर पालिका अकलेरा द्वारा स्वच्छता लक्षित इकाई का चयन कर सफाई करवाई गई। वहीं नगर परिषद् झालावाड़ में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
नगरपालिका झालरापाटन में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के तहत नागरिकों को स्वच्छता एप्प की जानकारी प्रदान की गयी एवं स्वच्छता एप्प डाउनलोड करवायी गयी एवं साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता एप्प के होर्डिंग्स व पोस्टर लगवाए गए।
बिहार में आई भीषण बाढ़ का नेपाल से क्या है कनेक्शन ?
एआई और स्वायत्त प्रणालियों की भविष्य के युद्धों में निर्णायक भूमिका : राजनाथ सिंह
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope