• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचायत समिति खानपुर में आयोजित हुआ अटल जन सेवा शिविर

Atal Jan Seva Camp organized in Panchayat Samiti Khanpur - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़। पंचायत समिति खानपुर में गुरुवार को आयोजित अटल जन सेवा शिविर के दौरान जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने खंडी, तहसील खानपुर निवासी 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मनोज पुत्र स्व. गिरिराज को विवाह हेतु 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। यह सहायता राज्य सरकार की “सुखद जीवन योजना” के अंतर्गत दी गई। इस स्वीकृति में उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रामनिवास यादव के विशेष प्रयास रहे। मनोज और उनकी पत्नी दोनों दिव्यांग है, मनोज ने पूर्व में यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसके पश्चात पात्रता की पुष्टि कर राशि स्वीकृत की गई। यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी, जिससे उन्हें समय पर आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सके। इस पहल से विशेष योग्यजनों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उन्हें सामाजिक रूप से सशक्त बनाने का उद्देश्य साकार हो रहा है। ’आमजन की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश’
खानपुर में नगर पालिका स्वीकृत होने के बाद शहर वासियों ने शहर में व्यापक सफाई व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने सहित प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने की मांग पर जिला कलेक्टर ने कार्यवाहक ई ओ को उक्त कार्यों के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देशित किया। साथ ही ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड को शीघ्र नगर पालिका को सुपुर्द करने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए।
इसके अतिरिक्त बिजली का खंभा सही करवाने, पी एम किसान सम्मान राशि नहीं मिलने, जमीन के खाते में नाम शुद्धीकरण, खाद्य सुरक्षा योजना में राशन नहीं मिलने, कच्चा मकान गिरने पर सहायता राशि के संबंध में प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने खानपुर क्षेत्र में ग्रामीणों को चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने तथा अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की बात कही।
इस दौरान खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी रजत कुमार विजयवर्गीय, विकास अधिकारी रवींद्र शर्मा, तहसीलदार सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Atal Jan Seva Camp organized in Panchayat Samiti Khanpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhalawar, atal jan seva camp, district collector ajay singh rathore\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved