• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जालोर में बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की कबाड़ी के गोदाम में रिपैकेजिंग, दो गिरफ्तार

Two arrested for repackaging nutritional food given to children in a scrap warehouse in Jalore - Jalore News in Hindi

जालोर । समेकित बाल विकास सेवा विभाग की टीम व थाना रानीवाड़ा पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क वितरण किए जाने वाले पोषाहार का भंडारण और रि-पैकेजिंग कर मार्केट में बेचने की तैयारी कर रहे आरोपी रामलाल माली पुत्र डायाजी व हीरा लाल खटीक पुत्र श्यामसुंदर निवासी थाना रानीवाड़ा को गिरफ्तार कर मौके से बरामद 949 कट्टो से कुल 31377 किलो 750 ग्राम पोषाहार जब्त किया है।
एसपी डॉ. किरन कंग सिद्धू ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एएसपी दशरथ सिंह व सीओ शंकर लाल के सुपरविजन में एएसआई हुसैन खा मय जाब्ता द्वारा उप निदेशक समेकित बाल विकास सेवाए अशोक कुमार की उपस्थिती मे जालेरा खुर्द गांव मे स्थित एक कबाडी के गोदाम में दबिश दी गई। जहां बच्चों को निःशुल्क वितरण की जाने वाली पोषाहार सामग्री का अवैध रूप से भण्डारण कर रि-पैकेजिंग कर मार्केट में बेचने की तैयारी की जा रही थी।
मौके से समेकित बाल विकास सेवाए विभाग द्वारा आंगनबाडी सेवा केंद्रों पर निशुल्क वितरण किए जाने वाले नमकीन मुरमुरे के कुल 187 कट्टे, मीठे मुरमुरे के कुल 110 कट्टे, न्युट्री मीठा दलिया के कुल 38 कट्टे, बालाहार प्रिमिक्स के कुल 6 कट्टे, मुंग दाल चावल खिचडी के कुल 12 कट्टे, फोर्टिफाइड मीठा दलिया के कुल 3 कट्टे, फोर्टिफाइड सादा गेहुॅ दलिया के कुल 5 कट्टे मिले।

इसके अतिरिक्त नमकीन मुरमुरा के कट्टे खोलकर तैयार किये गये प्लास्टिक के कुल कट्टे 240 कटटे, दलिया के कट्टे खोलकर तैयार किये गये प्लास्टिक के कुल 310 कट्टे, नमकीन चावल के कट्टे खोलकर तैयार करवाये गये प्लास्टिक के 38 कट्टे भरे हुए पाये। जब्त समस्त सामग्री का वजन 31377.75 किलोग्राम (31 टन) पाया गया।
टीम जब मौके पर पहुंची पोषाहार के मूल पैकेट्स जिन पर बेच नम्बर, कम्पनी का नाम आदि अंकित था, उन्हे जलाया जा रहा था। इस संबध में उप निदेशक समेकित बाल विकास सेवाए जालोर की रिपोर्ट पर मुकदमा थाना रानीवाडा में दर्ज कर आरोपी रामलाल व हीरालाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से निःशुल्क वितरण के भण्डार, अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों तथा सरकारी पोषाहार को उपलब्ध कराने वालों के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two arrested for repackaging nutritional food given to children in a scrap warehouse in Jalore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jalore news, jalore crime news, \r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jalore news, jalore news in hindi, real time jalore city news, real time news, jalore news khas khabar, jalore news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved