जालौर । कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने खुलासा किया है। सोमवार देर रात टीम ने एक रिहायशी मकान से संदिग्ध अवस्था में देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियों समेत एक दलाल युवक को गिरफ्तार किया गया है। जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि पोलजी नगर में स्थित एक किराए के रिहायशी मकान के ऊपर के हिस्से में बाहर से युवतियों को बुलाकर नियमित रूप से देह व्यापार करवाया जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा दबिश दी गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दबिश के दौरान टीम ने सन्दिग्ध अवस्था मे पश्चिम बंगाल की दो और दिल्ली की एक युवती तथा सामतीपुरा रोड जालोर निवासी दलाल ललित कुमार पुत्र मोहन माली को गिरफ्तार किया है। जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सेवा, सुरक्षा और सुशासन के सिद्धांतों पर काम कर रही यूपी सरकार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अलवर बैंक में दिनदहाड़े डकैती, 1 करोड़ रुपये नकद और सोना लेकर 6 लोग फरार, 30 मिनट में घटना को दिया अंजाम
कोलकाता: संदिग्ध व्यक्ति के सीएम बनर्जी के घर में घुसने की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट, कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
Daily Horoscope