जयपुर। राष्ट्रीय खेल और एशियाई खेलों की तर्ज पर आयोजित राज्य खेलाें का आयोजन आज से शुरू होगा। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 4 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम के मुख्य मैदान में करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उद्घाटन समारोह के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। इसमें खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट 61 वीं कैवेलरी का हार्स शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष डॉ सी.पी. जोशी और विशिष्ठ अतिथि प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचन्द कटारिया होंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से घाेषित राज्य खेलाें का आयोजन आज से प्रारंभ किया जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 4 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। राजस्थान में खेलों के इतिहास में यह आईपीएल मैचों के बाद दूसरा सबसे बड़ा आयोजन किया जा रहा है। आपको बताते जाए कि प्रदेश में ऐसा पहली बार है कि सभी 33 जिलों के 8000 खिलाड़ी जयपुर में एकत्र होंगे। ये सारे खिलाड़ी 6 जनवरी तक 18 खेलों में भाग लेंगे। आयोजन जयपुर में 7 मैदानों पर होगा।
विश्व कप खेलने के लिए तैयार टिम साउदी
बॉक्सिंग में परवीन हुड्डा ने जीता ब्रॉन्ज
सेमीफाइनल में हारने के बाद ब्रॉन्ज के लिए लड़ेंगे सुनील
Daily Horoscope