• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

31 दिसंबर के आयोजनों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर

Special eyes of police will be held on December 31 - Jaipur News in Hindi

जयपुर। नववर्ष कार्यक्रमों की पूर्व संध्या एवं नववर्ष पर शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने, हुड़दंग करने तथा छेड़-छाड़ की घटनाओं पर पुलिस कमिश्नरेट की विशेष नजर रहेगी।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि नववर्ष उमंग और उल्लास से मनाएं लेकिन इसकी आड़ में कोई भी यक्ति ऐसी हरकत नहीं करे जिससे दूसरों को परेशानी हो।उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नववर्ष समारोहों को
ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे। उन्होंने होटल, रेस्टोरेंट में होने
वाले नववर्ष आयोजनों के आस-पास की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने की हिदायत दी
है और कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था के सबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही को
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रभावी गश्त करने के निर्देश देते हुए कहा है कि वे मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने पर पुलिस
द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस द्वारा सार्वजनिक पार्कों, गाड़ी में बैठकर शराब पीने
वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थलों पर खुले में कोई शराब पीता हुआ
पाया जाता है तो त्वरित सख्त कार्यवाही कर सबंधित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये
हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के
अलावा अन्य स्तरों पर मिली शिकायतों के आधार पर सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों
के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग स्वीकृति पश्चात ही हो सकता है।
पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इस सबंध में विशेष निगरानी रखने और इस सबंध में किसी भी प्रकार
की शिकायत पर थाना स्तर पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
कमिश्नरेट द्वारा शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त
पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। इस जाप्ते में सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस निरीक्षक,
उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक, हैडकांस्टेबल/ कास्टेबल, महिला कांस्टेबल सहित
होमगार्ड एवं आरएसी कंपनियां तैनात रहंेगी। संबंधित पुलिस उपायुक्तों को अपने अपने क्षेत्र में
पुलिस बल का प्रभावी नियोजन कर नववर्ष की पूर्व संध्या के आयोजनों में कानून एवं शांति
व्यवस्था संधारण के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Special eyes of police will be held on December 31
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police commissioner anand srivastava, jaipur police, rajasthan police, ips anand srivastava, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved