जयपुर । पारम्परिक रूप से आयोजित ढूंढाड़ की विरासत 83 वे श्री प्रेमभाया महोत्सव के तृतीय दिन युगल कुटीर, जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में दिन में महिला मंडलो ने भक्ति रस बरसाया । जिसमें कृपा शर्मा , मोहनी सोनी, राखी चतुर्वेदी सहित अन्य गायकों ने हाजिरी लगाई । रात्रि 8:00 बजे से भक्ति संगीत प्रारंभ हुआ जिसमें श्रीप्रेमभाया सरकार का मनमोहक पुष्पों से श्रृंगार किया व ठाकुर जी के छप्पन भोग लगाया गया । भक्ति संगीत में विजय किशोर शर्मा ने उद्धार करो ई काया को, होली टीबे मैलो भरग्यो प्रेमभाया को ........ हीना सेन ने गोवर्धन लियो रे उठाय नटवर नागरियो ...... कश्मीर से पधारे राकेश शर्मा ने दर्शन दे दीज्यो घन्श्याम नही तर जोगणिया बण जाऊली..... कामा से विजय भैया ने सोण मनाऊली गाउली मुख से राम ........... के साथ अन्य गायको व वादको ने भक्त युगल सरकार द्वारा रचित ढूँढाडी रचनाओं से भक्ति रस बरसाया। मंच संचालन राजेश आचार्य ने किया। महोत्सव में अलबेली शरण जी महाराज महामंडलेश्वर बालमुकुंदचार्य जी गढ़ गणेश मंदिर महंत प्रदीप औदिच्य नहर के गणेश जी से जय शर्मा ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी मंदिर मंहत सहित अन्य संत महंत सहित अन्य गणमान्य श्रद्धालु सम्मिलित हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope