• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

18 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक वार्डवार आयोजित किये जायेगे समग्र सर्वे कैम्प

Samagra survey camps will be organized ward wise from 18 August 2025 to 30 August 2025 - Jaipur News in Hindi

-प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित होगे कैम्प जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा राजस्व अभिवृद्धि करने के लिये नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की वसूली के लिये धरातल पर कार्य करना शुरू कर दिया गया है। 15 मई 2025 से निरन्तर समग्र सर्वे कैम्प आयोजित किये जा रहे है जो 31 जनवरी 2026 तक आयोजित किये जायेगे। इन कैम्पों में नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार स्थित समस्त सम्पत्तिधारकों से नियमानुसार शत-प्रतिशत नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की वसूली करने के लिये समस्त सम्पत्तियों के सर्वे, रि-सर्वे, अपडेशन एवं आपत्ति निराकरण, बिल वितरण तथा Geo Tagging का कार्य किया जा रहा है। प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक समग्र कैम्प आयोजित किये जा रहे है। उपायुक्त राजस्व प्रथम अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत 15 मई 2025 से निरन्तर वार्डवार शिविर आयोजित किये जा रहे है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर नगरीय विकास कर एवं गृहकर में विभिन्न प्रकार से रियायत दी गई है जिसके क्रम में राजस्व की अभिवृद्धि करने तथा नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की शत-प्रतिशत वसूली के लिये सभी जोन में वार्डवार कैम्प आयोजित किये जा रहे है। सभी सम्पत्तिधारक बकाया नगरीय विकास कर एवं गृहकर की जानकारी घर बैठे ही बकाया राशि का ऑनलाइन भुगतान बेवसाइट WWW.rajmunincipal.com पर कर सकते है। इसके अतिरिक्त सम्पत्तिधारक नगरीय विकास कर के बिल पर दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन कर किसी भी यूपीआई के माध्यम से नगरीय विकास कर का भुगतान कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा 30 सितम्बर 2025 तक बकाया नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर नगरीय विकास कर में ब्याज एवं शास्ति में 100 प्रतिशत की छूट एवं वर्ष 2007 से 2011 तक के बकाया मूल कर में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है।
18 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक यहां आयोजित किये जायेगे समग्र सर्वे कैम्पः-
मुरलीपुरा जोन के वार्ड संख्या 10 में पार्षद कार्यालय रोड नं. 09, मुरलीपुरा जोन में वार्ड संख्या 11 में सामुदायिक भवन जोन कार्यालय, विद्याधर नगर जोन के वार्ड संख्या 31 में उपासना टावर लता सर्किल झोटवाड़ा, विद्याधर नगर जोन में वार्ड संख्या 32 में आनन्द निवास विवाह स्थल संजय नगर कालवाड रोड़, झोटवाड़ा जोन में वार्ड संख्या 52 पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 52 पांच्यावाला पुलिया, सर्विस लाईन, झोटवाड़ा जोन में वार्ड संख्या 53 में रानी बाग मैरिज गार्डन, गांधी पथ, मानसरोवर जोन के वार्ड संख्या 74 में नीमडी वाले बालाजी के पास पत्रकार रोड़, मानसरोवर जोन में 75 में पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 75 थड़ी मार्केट, सांगनेर जोन के वार्ड संख्या 95 सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 6 प्रताप नगर, सांगानेर के वार्ड संख्या 96 पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 96, जगतपुरा जोन के वार्ड संख्या 113 में वार्ड 113 हाजरीगाह अपेक्स सर्किल के पास, जगतपुरा जोन के वार्ड संख्या 114 जगतपुरा जोन कार्यालय, नन्दपुरी अण्डरपास, मालवीय नगर जोन के वार्ड संख्या 134 के के.बी. 01 के सामने हाजरीगाह खादी उद्योग के पास, मालवीय नगर जोन के वार्ड संख्या 135 के शिव मन्दिर पथ गली नं. 17 आदर्श बाजार समग्र सर्वे कैम्प आयोजित किये जायेगे। इसके पश्चात् 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक समस्त जोन के वार्डवार कैम्प आयोजित किये जायेगे तथा अगस्त के प्रथम पखवाड़े में जोन कार्यालय एवं द्वितीय पखवाड़े में निगम मुख्यालय पर रिपीट कैम्प आयोजित किये जायेगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Samagra survey camps will be organized ward wise from 18 August 2025 to 30 August 2025
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, municipal corporation greater, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved