जयपुर। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि खाली पड़े भूखंडों के मालिक 15 अगस्त तक अपने
खर्चे पर कचरा और गदंगी साफ करा ले अन्यथा निगम संपत्ति के बोर्ड लगा दिए
जाएंगे। नगर निगम जयपुर मुख्यालय में बुधवार को ईसी मीटिंग हॉल में महापौर डॉ. अशोक लाहोटी और आयुक्त रवि जैन ने सभी
जोन उपायुक्तों, अधिशाषी अभियंता और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों के साथ बैठक की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में महापौर डॉ. लाहोटी और आयुक्त जैन
ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि उन खाली भूखंडों को चिह्नित करें, जिनमें
गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे भूखंडों से भूखंड स्वामी के
हर्जे-खर्चे पर तीन दिन में कचरा हटवाने के निर्देश दें। अगर भूखंड स्वामी ऐसा न
करे तो संपत्ति को
अधिगृहीत करके नगर निगम जयपुर की संपत्ति का बोर्ड लगाया जाए।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम जयपुर क्षेत्र के
विभिन्न जोनों/वार्डों में स्थित खाली भूखण्डों में आस-पास के निवासियों द्वारा
कचरा डाला जा रहा है। खाली भूखण्डों में कचरा डालने से गन्दगी, दुर्गन्धमय
वातावरण, बदबू व पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है।
महापौर लाहोटी और आयुक्त जैन ने बताया
कि जयपुर शहर को साफ व स्वच्छ ग्रीन-क्वीन सिटी बनाए जाने के लिए खाली भूखण्डों पर
पड़े हुए समस्त कचरे को भूखण्ड मालिक स्वयं के हर्जे-खर्चे से 15 अगस्त 2017 तक
अनिवार्य रूप से हटवाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में खाली भूखण्डों
में पड़े हुए कचरे को नहीं हटाए जाने पर भूखण्ड को अधिग्रहण करने,
नगर निगम सम्पत्ति का बोर्ड लगाने की कार्यवाही की
जायेगी। महापौर ने खाली भूखण्ड के आस-पास रहने वाले
निवासियों से भी कहा है कि वे खाली भूखंड में अपना कचरा न डालकर निगम द्वारा
निर्धारित कचरा पात्र/कचरा डिपो पर ही अपना कचरा डालें अन्यथा उनके विरूद्ध भी
नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope