जयपुर। यदि पर्यटकों का कोई समूह नाहरगढ़ किले एवं आमेर महल की अनूठी जल संरक्षण प्रणालियों के बारे में जानना चाहता है तो यहां हेरिटेज वाटर वाॅक की व्यवस्था उपलब्ध है। इसके लिए राजस्थान सरकार के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा ‘हेरिटेज वाटर वाॅक‘ के साथ मिलकर इसका आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान सरकार के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक, हृदेष शर्मा ने आज यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शर्मा ने बताया कि नाहरगढ़ किले एवं आमेर महल में आयोजित दो घंटे की यह वाॅक राजस्थान की संस्कृति में जल के महत्व एवं हमारे पूर्वजों के ज्ञान को दर्शाने के उद्देश्य से तैयार की गई है। नाहरगढ़ के भव्य किलों एवं आमेर महल में लुप्त कहानियों को जानने के साथ-साथ यह वाॅक जंगल में घूमने का आनंद और इन किलों की भव्यता देखने का अवसर भी प्रदान करती है।
अतीत में उपलब्ध जल संरक्षण की जटिल तकनीक वाटर वाॅक के प्रतिभागियों को आश्चर्यचकित कर देती है। ये वाटर वाॅक वर्ष 2015 से आयोजित की जा रही है। रेन वाटर (रिसर्च, एडवोकेसी एंड इनोवेशन इन वाटर) के नीरज दोषी द्वारा संचालित यह वाॅक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग तथा जयपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित की जाती हैं। इन वाॅक के आयोजन का समय नाहरगढ़ किले में प्रातः 6 बजे से सायं 5 बजे और आमेर महल में सर्दियों में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तथा ग्रीष्मकाल में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे है।
लद्दाख में सड़क हादसा: जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 की मौत, 19 घायल
आय से अधिक संपत्ति का मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख रुपये का जुर्माना
मुफ्तखोरी वाले बयान पर केजरीवाल ने गुजरात भाजपा अध्यक्ष पर कसा तंज
Daily Horoscope