जयपुर। ओ.पी.गल्होत्र, महानिदेशक पुलिस, गृह रक्षा की अध्यक्षता में 9 अगस्त शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘‘मुख्यालय स्तरीय समस्या निवारण समिति‘‘ की बैठक आयोजित की गई। इसमें राजस्थान के समस्त अधीनस्थ कार्यालयों से आए हुए 37 प्रतिनिधि स्वयंसेवकों तथा गृह रक्षा मुख्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस, गृह रक्षा उत्कल रंजन साहू ने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले की “जिला स्तरीय समस्या निवारण समिति‘‘ द्वारा गत दो माह में जिला मुख्यालयों पर अब तक 2 बैठक आयोजित कर जिला स्तर पर पर 74 बैठकों का आयोजन किया जाकर उनकी समस्याओं के समाधान की शुरूवात की।
उन्होंने बताया कि महानिदेशक पुलिस, गृह रक्षा की अध्यक्षता में स्वयंसेवकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए उनसे बेहतर संवाद स्थापित करने एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण करने के उद्देश्य से गृह रक्षा मुख्यालय द्वारा जिला स्तर पर “जिला स्तरीय समस्या निवारण समिति‘‘ एवं मुख्यालय स्तर पर ‘‘मुख्यालय स्तरीय समस्या निवारण समिति‘‘ का गठन किया गया। जिला एवं मुख्यालय स्तर पर ‘‘समस्या निवारण समितियों‘‘ का गठन एवं इनकी बैठकों का आयोजन कर स्वयंसेवकों की शिकायतों एवं समस्याआें के समाधान का नवीन प्रयास गृह रक्षा मुख्यालय द्वारा शुरू किया गया है।
साहु ने बताया कि बैठक में प्रत्येक जिले से आए हुए प्रतिनिधियों द्वारा उनकी समस्याओं व सुझावों के बारे में अवगत कराया गया। महानिदेशक द्वारा सभी समस्या एवं सुझावों पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर भविष्य में स्वयंसेवकों की शिकायतों को सुनकर समस्याओं के प्रभावी एवं शीघ्र समाधान के लिए प्रयास करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि गृह रक्षा द्वारा स्वयं सेवकों को नियोजन का अवसर अधिक से अधिक मिल सके, इसके लिए विभाग के स्तर पर किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी स्वयं सेवकों को अवगत कराया गया।
बैठक में सम्मिलित हुए स्वयं सेवकों ने महानिदेशक गृह रक्षा द्वारा प्रारम्भ की गई इस समस्या समाधान प्रक्रिया के सम्बन्ध में प्रसन्न्ता व्यक्त की एवं उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार उनकी समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान किया जाएगा। जिससे कि गृह रक्षा स्वयंसेवकों को समय पर उनकी समस्यों का समाधान मिलेगा
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope