जयपुर । राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज़ ने कहा है कि महिला कांग्रेस का ध्वज देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने अपने महिला संगठन को ध्वज व लोगो प्रदान किया है क्योंकि कांग्रेस महिला आरक्षण बिल के प्रति वचनबद्ध है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वे यहाँ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रही थीं। इस अवसर पर महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर महिला कांग्रेस के ध्वज का यहाँ लोकार्पण भी किया गया ।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज़ ने कहा कि इस ध्वज को प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचाकर वहाँ कांग्रेस विचारधारा और महिला कांग्रेस के संकल्पों का प्रचार -प्रसार किया जाएगा । उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में महिलाओं का सबसे अधिक अपमान हुआ है और महिला मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा में विफल रही हैं । इसलिए कांग्रेस ही महिलाओं की सबसे अधिक हितैषी और पक्षधर है ।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope