जयपुर। महापौर विष्णु लाटा (Vishnu Lata) ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर सोमवार को शहर के मुख्य द्वार गंगापोल/गणेश द्वार पर स्थित गणेश जी भगवान की प्रतिमा की पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान श्री गणेश से शहर की सुख समृद्वि, संपन्नता एवं शांति की प्रार्थना की। लाटा प्रात:9.15 बजे गंगापोल पहुंचे और वहां गणेश जी की प्रतिमा को तिलक लगा एवं माला पहनाकर मंगल आरती की। उन्होंने हनुमान जी के मन्दिर में भी पूजा अर्चना की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद लाटा खोले के हनुमान जी पहुंचे जहां प्रवेश द्वार पर लगी गणेश जी की मूर्ति की पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर शहर की सुख शांति के लिये प्रार्थना की। इससे पहले लाटा ने मोती डूंगरी गणेश मन्दिर जाकर भी पूजा की और शहर की समृद्वि के लिये प्रार्थना। इस दौरान चैयरमेन भगवत सिंह देवल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आमजन भी उपस्थित रहे।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope