• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्राम कोटा में लाइव डेमोंस्ट्रेशन एवं लाइव प्लांटेशन का होगा प्रदर्शन

Live Demonstrations and Live Plantation Performance in Gram Kota - Jaipur News in Hindi

जयपुर। कोटा के शिवपुरा स्थित आरएसी मैदान में 24 से 26 मई तक आयोजित होने वाले सम्भाग स्तर के ग्राम कोटा के मुख्य आकर्षणों में स्मार्ट फार्म भी शामिल होगा। 1800 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैले स्मार्ट फार्म में किसानों के लिए बेहतरीन कृषि प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जाएगा। ग्राम कोटा के आयोजन में मात्र एक सप्ताह शेष है। इस विशाल आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रमुख शासन सचिव कृषि, राजस्थान सरकार, नीलकमल दरबारी गुरुवार को कोटा का दौरा करेंगी। इस अवसर पर कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त स्मार्ट फार्म में राजस्थान सरकार की विभिन्न कृषि नीतियों तथा संभाग की वर्तमान और उभरती कृषि ताकतों के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्मार्ट फार्म में सिंचाई की विभिन्न तकनीकों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया जाएगा, जिनमें मिनी स्प्रिंक्लर, स्प्रिंक्लर इरीगेशन, ड्रिप इरीगेशन तथा सोलर पम्पों का उपयोग शामिल होगा। यहां धनिया, मशरूम, जैतून, सिट्रस फलों, ड्रेगन फ्रूट सहित विभिन्न फसलों का लाइव प्लांटेशन देखने को मिलेंगे। ये डेमोंस्ट्रेशन किसानों को बेहतरीन कृषि प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
स्मार्ट फार्म में एसआरआई (सिस्टेमिक राइस इंटेंसिफिकेशन), गार्लिक प्रोसेसिंग मशीन जैसी तकनीकें तथा केमल मिल्क प्रोडक्ट्स, मधुमक्खी पालन, आधुनिक मंडियां, मछली पालन, फसल बीमा, बायो गैस प्लांट, सुगंधित तेल, मसालों के तेल, पर्ल कल्चर एवं सोयाबीन प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इसी प्रकार, यहां ग्रीनहाउस के माध्यम से बेमौसम की खेती करने, शेड नेट हाउस के जरिए उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादन, मोबाइल मृदा परीक्षण वैन, जल संरक्षण, प्लास्टिक मल्चिंग के जरिए खरपतवार की रोकथाम की तकनीकों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Live Demonstrations and Live Plantation Performance in Gram Kota
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: live, demonstrations, live plantation, performance, gram kota, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved