जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए जगतपुरा में आर.एफ.सी. कॉलोनी में बिना अनुमति एवं सैटबैक वॉयलेशन से निर्मित अवैध फ्लेट्स के निर्माण को ध्वस्त किया। साथ ही आगरा रोड पर इकॉलोजिकल जोन में करीब 10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेडीए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि जोन-9 में जगतपुरा में आर.एफ.सी. कॉलोनी में प्लाट नं. 64 में बिना अनुमति एवं सैटबैक वॉयलेशन के अवैध रूप से फ्लेट्स का निर्माण कर लिया था जिन्हें लोखण्डा मशीन से पंचर कर ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। ध्वस्तीकरण कार्यवाही जारी है।
उन्होंने बताया कि जोन-10 में आगरा रोड़ पर बैरवा पेट्रोल पम्प के पीछे इकॉलोजिकल जोन में खसरा नं. 574 से 582 तक लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ डाली गई ग्रेवल सड़कों को जेसीबी से खुर्द-बुर्द किया गया।
राहुल गांधी बोले, 'नफरत को मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है', दूसरी साइड ने नफरत का ठेका ले रखा
थाइलैंड में इजरायली रहें सावधान, गाइडलाइंस का पालन करें- मोसाद
भारत में रिटेल महंगाई दर अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत रही
Daily Horoscope