जयपुर। जयपुर जिले में शहीद सैनिक सम्मान यात्रा शनिवार से शुरू होगी, जो 17 मई तक जारी रहेगी। इसके तहत राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, जिले में शहीदों की पत्नियों एवं परिजनों का सम्मान करेंगे। यात्रा के पहले चरण में शनिवार एवं रविवार को जयपुर शहर में तथा फिर मंगलवार से गुरुवार तक ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम होंगे। सांभर, दूदू व फुलेरा में 15 मई, चौमू, शाहपुरा व गोविन्दगढ़ में 16 मई तथा कोटपूतली में 17 मई को शहीद सैनिक सम्मान यात्रा के कार्यक्रम होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस यात्रा में राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष बाजौर जिले में अलग अलग स्थानों पर शहीदों की मूर्ति पर जाएंगे और वहां वीरांगनाओं, आश्रितों व परिजनों की समस्याएं सुनेंगे व उनका सम्मान करेंगे। जहां मूर्ति नहीं है, वहां बाजौर शहीदों के निवास स्थान पर पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे और समस्याओं का जिला प्रशासन या राज्य सरकार के स्तर पर निराकरण कराएंगे। इस यात्रा के दौरान राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री द्वारा गठित समिति के मनोनीत सदस्य, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं अन्य कार्मिक भी मौजूद रहेंगे।
रेसलर्स ने कहा, हम अपने मेडल गंगा में बहा देंगे, इंडिया गेट पर भूख हड़ताल करेंगे
अगर हम सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी - अशोक गहलोत
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को बेल देने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
Daily Horoscope