• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

भाजपा अब समझ चुकी है कि विदाई तय है, जो जनता करेगी : पायलट

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दूदू विधानसभा क्षेत्र के राजीव गांधी भवन में आयोजित मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम में कहा कि कुछ महीनों बाद प्रदेश में चुनाव होने हैं और भाजपा भी ये समझ चुकी है कि उनकी विदाई तय है, क्योंकि भाजपा सरकार के राज में जिस तरह से जनता को प्रताड़ित किया गया है, उसके चलते अब जनता का विश्वास भाजपा ने खो दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की बयानबाजी भाजपा के नेता और मंत्री कर रहे हैं और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर चली लंबी खींचतान ने भाजपा की बौखलाहट को उजागर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा में उत्पन्न हुए मतभेदों के बाद बड़ी मुश्किल से प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति हुई है और अब चाहे मुख्यमंत्री बदले या मंत्रिमंडल में फेरबदल हो, कोई लाभ नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा कि इस जनविरोधी सरकार की गाड़ी अब पटरी से उतर चुकी है और जनता ने अपना मन बना लिया है कि वह कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देकर भाजपा को उखाड़ फेंकेगी।
उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों तक प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री से मिलने के लिए राह देखती रही, लेकिन उन्होंने कभी भी जनता को प्राथमिकता नहीं दी। अब आज जब चुनाव का समय नजदीक आ गया है, तो वो जनता से मिलना चाह रही हैं परन्तु जनता अब उन पर कोई भरोसा नहीं करेगी क्योंकि भाजपा ने जनता का विश्वास खो दिया है।
पायलट ने दूदू क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां की जनता ने हमेशा से कांग्रेस पार्टी को अपार स्नेह और समर्थन दिया है। उपचुनाव के दौरान जिस मजबूती से दूदू के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का सामना किया, उसकी हम सराहना करते हैं, हमें उम्मीद है कि ये आशीर्वाद आगे भी इसी तरह बना रहेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : BJP has now understood that the farewell is fixed, the public will do it : sachin pilot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, rajasthan bjp, sachin pilot, congress state president sachin pilot, mera booth mera gaurav program rajasthan, congress leader sachin pilot, ashok gehlot, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan congress, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान कांग्रेस, सचिन पालयट, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, अशोक गहलोत, मेरा बूथ मेरा गौरव, सचिन पायलट दौरा, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved