जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दूदू विधानसभा क्षेत्र के राजीव गांधी भवन में आयोजित मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम में कहा कि कुछ महीनों बाद प्रदेश में चुनाव होने हैं और भाजपा भी ये समझ चुकी है कि उनकी विदाई तय है, क्योंकि भाजपा सरकार के राज में जिस तरह से जनता को प्रताड़ित किया गया है, उसके चलते अब जनता का विश्वास भाजपा ने खो दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की बयानबाजी भाजपा के नेता और मंत्री कर रहे हैं और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर चली लंबी खींचतान ने भाजपा की बौखलाहट को उजागर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में उत्पन्न हुए मतभेदों के बाद बड़ी मुश्किल से प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति हुई है और अब चाहे मुख्यमंत्री बदले या मंत्रिमंडल में फेरबदल हो, कोई लाभ नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा कि इस जनविरोधी सरकार की गाड़ी अब पटरी से उतर चुकी है और जनता ने अपना मन बना लिया है कि वह कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देकर भाजपा को उखाड़ फेंकेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों तक प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री से मिलने के लिए राह देखती रही, लेकिन उन्होंने कभी भी जनता को प्राथमिकता नहीं दी। अब आज जब चुनाव का समय नजदीक आ गया है, तो वो जनता से मिलना चाह रही हैं परन्तु जनता अब उन पर कोई भरोसा नहीं करेगी क्योंकि भाजपा ने जनता का विश्वास खो दिया है।
पायलट ने दूदू क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां की जनता ने हमेशा से कांग्रेस पार्टी को अपार स्नेह और समर्थन दिया है। उपचुनाव के दौरान जिस मजबूती से दूदू के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का सामना किया, उसकी हम सराहना करते हैं, हमें उम्मीद है कि ये आशीर्वाद आगे भी इसी तरह बना रहेगा।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope