जयपुर। ‘जयपुर जैज एंड ब्लूज फेस्टिवल‘ के प्रथम संस्करण का रविवार को धमाकेदार समापन हुआ। फेस्टिवल के अंतिम दिन सेंट्रल पार्क में जर्मनी, कनाडा और भारत के जैज कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित जयपुर के संगीतप्रेमियों का दिल जीत लिया। फेस्टिवल का आयोजन सहर द्वारा यूनेस्को व राजस्थान पर्यटन के सहयोग से किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ड्रम, डबल बैस और पियानों वादक की तिकड़ी के साथ जर्मनी के वोर्किंग टाइटल ने अपनी प्रस्तुति से शाम की शानदार शुरूआत की । इन्होंने विविध शैलियों व संस्कृतियों से युक्त अनेक मधुर एवं धमाकेदार रचनाएं पेश की। इनकी प्रस्तुतियों की संगीतप्रेमियों ने दिल खोल कर तालियों के साथ सराहना की। उन्होंने ‘होम ब्लूज, ईस्ट ऑफ कैलाश और रोइंग इन द हार्ट ऑफ लेक‘ सहित कई गीत पेश किए। वोर्किंग टाइटल बैंड में पियानो पर गुस्तावो मेजो, डबल बैस पर थेओ मलका-विशआर्ट और ड्रम्स पर डेविड सोइन तपेसे थे।
इसके बाद भारत की 24 वर्षीय गायिका व गीतकार, संजीता भट्टाचार्य ने प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘ओड टू यू, आई विल वेट और एवरीथिंग इस फाइन‘ जैसे गीत गाए। गिटार पर शुभांशु सिंह, बैस पर प्रभजोत सिंह, पियानो पर रिदम बंसल और ड्रम्स पर एवलोन वाज ने उनका साथ दिया।
असम में भाजपा ने बीपीएफ को छोड़ा, यूपीपीएल से मिलकर चुनाव लड़ेगी
किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार : जावडेकर
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope