जयपुर।
राजधानी के एसएमएस स्कूल की प्रिंसीपल कृष्णा भाटी का एेसा खौफ है कि
टीचर्स भी उनकी प्रताड़ना सुनाते हुए रो पड़ी। महिला आयोग में बुधवार को इन
टीचर्स की शिकायत पर आयोग ने प्रिंसीपल को बुलाया था लेकिन वे पेश नहीं
हुई।
आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा के सामने इन टीचर्स ने अपनी व्यथा
सुनाई। कई टीचर्स को तो ये व्यथा सुनाते हुए रो पड़ी। आयोग के कर्मचारियों
ने इन टीचर्स के बयान लिए। उन्होंने बताया कि बात बात स्कूल प्रिंसीपल
उन्हें प्रताड़ित करती है। उन्हें अवकाश नहीं दिया जाता, छु्ट्टी करने पर
वेतन से कटौती कर ली जाती है। एेसी ही समस्याओं को देखते हुए गत एक साल में
50 से ज्यादा टीचर्स नौकरी छोड़ कर जा चुकी है।
सभी महिला पहलवानों को रिहा कर दिया गया - दिल्ली पुलिस
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
सीबीआई ने ऋण धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड निर्माता बंटी वालिया पर मामला दर्ज किया
Daily Horoscope