एेसा खौफ है इस स्कूल की प्रिंसीपल का कि सुनाते हुए टीचर्स भी रो पड़ी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 अप्रैल 2017, 8:01 PM (IST)

जयपुर। राजधानी के एसएमएस स्कूल की प्रिंसीपल कृष्णा भाटी का एेसा खौफ है कि टीचर्स भी उनकी प्रताड़ना सुनाते हुए रो पड़ी। महिला आयोग में बुधवार को इन टीचर्स की शिकायत पर आयोग ने प्रिंसीपल को बुलाया था लेकिन वे पेश नहीं हुई।

आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा के सामने इन टीचर्स ने अपनी व्यथा सुनाई। कई टीचर्स को तो ये व्यथा सुनाते हुए रो पड़ी। आयोग के कर्मचारियों ने इन टीचर्स के बयान लिए। उन्होंने बताया कि बात बात स्कूल प्रिंसीपल उन्हें प्रताड़ित करती है। उन्हें अवकाश नहीं दिया जाता, छु्ट्टी करने पर वेतन से कटौती कर ली जाती है। एेसी ही समस्याओं को देखते हुए गत एक साल में 50 से ज्यादा टीचर्स नौकरी छोड़ कर जा चुकी है।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इन टीचर्स का यह भी कहना था कि महिला आयोग में शिकायत करने के बाद उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है। इन शिकायतों को सुनने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए सीबीएससी प्रबंधन को स्कूल की मान्यता समाप्त के लिए लिखित निर्देश दे सकता है।

यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...