• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध : गोविंद डोटासरा

Government is committed to promoting girl child education: Govind Dotasara - Jaipur News in Hindi

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद डोटासरा ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बताया कि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संकल्पवबद्ध है। उन्होंने बताया कि बजट में प्रत्येक वर्ग के विद्यालयों को खोलने की घोषणा की है। बजट पारित होते ही गुणावगुण के आधार पर प्रदेश की बालिका विद्यालयोें को भी क्रमोन्नत किया जाएगा।

डोटासरा प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की डीपीसी कराई जा चुकी है और 1954 कार्मिक डीपीसी से चयनित होकर पदस्थापित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई तक राज्य भर में 9 हजार 676 व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं। गंगानगर जिले में रिक्त पदों की संख्या 104 और अनूपगढ़ में आदिनांक तक 61 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि व्याख्याताओं की भर्ती के लिए अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजी गई है। आयोग से चयन होते ही अनूपगढ़ सहित पूरे प्रदेश भर में व्याख्याताओं को नियुक्ति दी जाएगी।

इससे पहले विधायक संतोष के मूल प्रश्न के जवाब में डोटासरा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ जिला श्रीगंगानगर में 56 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। उन्होंने विद्यालयों का नामवार विवरण सदन के पटल पर रखा। डोटासरा ने विधान सभा क्षेत्र अनूपगढ़ के उक्त विद्यालयों में विभिन्न विषय व्याख्याताओं के स्वीकृत व रिक्त पदों का विवरण भी सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर एवं विभागीय पदोन्नति समिति के माध्यम से चयनित पात्र आशार्थी उपलब्ध करवाये जाने पर उक्त रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government is committed to promoting girl child education: Govind Dotasara
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: govind dotasara, government girl child education, promotion, prospective, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved