जयपुर,। राज्यपाल कलराज मिश्र को सोमवार को राजभवन में प्रसिद्ध रंगकर्मी, कवि और जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक ईश्वरदत्त माथुर ने अपनी सद्य प्रकाशित काव्य कृति 'मौन स्वर' की प्रथम प्रति भेंट की। राजस्थान विधानसभा के पूर्व मुख्य शोध एवं संदर्भ अधिकारी एवं लेखक, संपादक डॉ. कैलाश सैनी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
माथुर ने बताया कि 'मौन स्वर' काव्य कृति में अपनी जीवनानुभूतियों और सामाजिक रिश्तों, प्रकृति से जुड़े काव्य संवेदन मन को शब्दों में पिरोया है। उन्होंने बताया कि रंगमंच और कलाओं से निरंतर जुड़ाव के दौरान अंतर्मन में जो कुछ नवीन पाया उसे भी अपने इस काव्य संग्रह की कविताओं में बुना है। संग्रह की कविताएं मौन और एकांत में अपने आपको शब्दों के जरिए तलाशने का एक तरह से प्रयास हैं।
इस साल मई में भारत में 46 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन
मीडिया लक्ष्मण रेखा लांघ रही, सोशल और डिजिटल मीडिया का नियमन जरूरी- जस्टिस पारदीवाला
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 28 लापता
Daily Horoscope