• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्राथमिक भूमि विकास बैकों में शीघ्र होगी नई भर्ती: डॉ. नीरज के. पवन

Dr. Neeraj K. Pawan said, New recruitment will be done soon in primary land development banks - Jaipur News in Hindi

जयपुर। रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में किसानों को उनकी दीर्घकालीन ऋण आवश्यकता पूरी करने में प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पात्र किसान को ऋण वितरण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये। यदि किसी पात्र किसान को समय पर ऋण वितरण नहीं होता है तो इसके लिये संबंधित की जवाबदेही तय की जायेगी।

डॉ. पवन नेहरू सहकार भवन के कमेटी रूम में आयोजित 26 प्राथमिक भूमि विकास बैंकों की जिलेवार प्रगति समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 26 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को 230 करोड़ रुपये के ऋण वितरण के लक्ष्य प्रदान किये गये हैं, जिसे पूरा करने के लिये सामूहिक प्रयास किये जायें। उन्होंने बताया कि प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक समय पर ऋण का चुकारा करने वाले सदस्यों को मात्र 7.10 प्रतिशत ब्याज दर पर दीर्घकालीन ऋण प्रदान कर रहे हैं, जो अन्य किसी भी बैंक से बहुत कम है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसान हित में दी जा रही सब्सिडी का पूरा फायदा किसान को मिले इसके लिये प्रचार प्रसार करना आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पात्र किसानों को ऋण वितरण नहीं होने पर जवाबदेही तय होगी, साथ ही यह भी ध्यान रखा जाना चाहिये कि अपात्र किसान को ऋण वितरण नहीं हो।

रजिस्ट्रार ने बताया कि प्राथमिक भूमि विकास बैंकों की कार्य निष्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिये स्टॉफ की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्राथमिक भूमि विकास बैंकों में शीघ्र ही नई भर्तियां निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक भूमि विकास सहकारी बैंकों को गत तीन वर्षों में कुल ऋण वितरण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सेक्टरवार ऋण वितरण के नवीन लक्ष्य निर्धारित किये जावें। बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार मोनेटरिंग एम एल गुर्जर, एसएलडीबी के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र शर्मा, महा प्रबंधक नवीन शर्मा, राजफैड के महाप्रबंधक संजय पाठक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr. Neeraj K. Pawan said, New recruitment will be done soon in primary land development banks
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, primary cooperative land development banks, cooperatives dr neeraj k pawan, dr neeraj k pawan, farmers, long term loans, loan disbursements, review meeting, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved