• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पांच जिलों की जन अभियोग समितियों में सदस्याें की नियुक्ति

District nominations Sdasyaen public prosecution and vigilance committees - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में दौसा, जयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, एवं सीकर जिलो के लिए गठित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समितियों मेेंं सदस्यों का मनोनयन किया है।
आदेशानुसार दौसा जिले की जिला प्रमुख गीमा खटाना, बिरदीचन्द महावर नारायण मीणा, कल्पना गुप्ता, मीरा मीणा, प्रधान महवा, ममता, प्रधान लवाण, सजीव शर्मा, प्रेम चौधरी, इब्राहिम खा, एडवोकेट को सदस्य मनोनीत किया है। इसी प्रकार जयपुर जिले के जिला प्रमुख, मूलचन्द मीणा, कुलवंत सिंह, विनोद मीणा, सुमन भटनागर, मंजु कुमारी यादव, प्रधान कोटपूतली, बबली कंवर, प्रधान सांभर एवं कृष्ण मोहन शर्मा, लोकेन्द्र सिंह एवं अशोक जैन पाण्ड्या को सदस्य मनोनीत किया है।
डूंगरपुर जिले के जिला प्रमुख श्री माधवलाल बारठ, प्रताप बलाई भंवर लाल वेजा माया सुथार एवं दलपत मीणा, प्रधान सांबला, रेखा रौत, प्रधान सागवाड़ा तथा गुरू प्रसाद पटेल, शांतिलाल पाण्ड्या एवं हरदील अजीज को सदस्य मनोनयन किया है। इसी प्रकार बूंदी जिले की जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर, रामेश्वर मीणा सरपंच, मायजा गोविन्द मेघवंशी पेन्शु सिंह, महिला प्रशान्त मीणा, प्रधान के.पाटन, प्रसन्न बाईमीणा, प्रधान नैनवां, लोकेश बागड़ा कापरेन, मनीष सैन, केशोरायपाटन, एवं सैयद मंजूर अली सदस्य मनोनीत किया है।
इसके अलावा सीकर जिले की जिला प्रमुख, अपर्णा रोलन, भंवरलाल वर्मा, अम्बेडकर राजेश मीणा, दुर्गादेवी रणवां, अशोक जाखड़ प्रधान दातारामगढ़, मूलचन्द वर्मा, प्रधान खण्डेला, प्रमोद सिंह बाजौर नीमकाथाना, मनोज सिंहानियां, लक्ष्मणगढ़ एवं सत्तार खां मलकान को सदस्य मनोनयन किया है।
आदेश के अनुसार प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर समिति के अध्यक्ष होंगे तथा नगरसुधार न्यास के सचिव एवं प्रशासक, अध्यक्ष, नगर परिषद, नगर निगम बोर्ड सदस्य होगें।
उल्लेखनीय है कि जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समितियों के गठन में जिला प्रमुख, एक अनुसूचित जाति, अनु0 जनजाति का प्रत्येक में से एक-एक सदस्य, एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता, सचिव, नगर सुधार न्यास, (यदि कोई हो), प्रशासक, अध्यक्ष, नगरपरिषद, नगर निगम बोर्ड, जिले के दो प्रधान, दो सामान्य श्रेणी के अशासकीय सदस्य एवं एक अल्पसंख्यक श्रेणी के सदस्य को राज्य सरकार द्वारा सदस्य मनोनीत किये जाने का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District nominations Sdasyaen public prosecution and vigilance committees
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, vigilance committees, constituted dausa, jaipur, dungarpur, bundi, and sikar districts, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved