जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) ओ पी बुनकर द्वारा जयपुर स्थित निदेशालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निदेशक बुनकर द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात सराहनीय सेवाओं के लिए विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें राजकीय कार्यों का कुशलता पूर्वक उत्कृष्ट निर्वहन करने वाले ओम प्रकाश सैनी, संयुक्त परियोजना समन्वयक, जितेंद्र शर्मा, निजी सचिव, सोहनलाल सामरिया, प्रशासनिक अधिकारी, हंसा उज्जवल, सहायक लेखा अधिकारी एवं सायर रैगर, कनिष्ट सहायक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक चांदमल वर्मा, अतिरिक्त निदेशक संजय कुमार शर्मा एवं विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आईसीडीएस की संयुक्त परियोजना समन्वयक डॉ. मंजू यादव राज्य स्तर पर हुई सम्मानित
निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) में संयुक्त परियोजना समन्वयक-तृतीय एवं उपनिदेशक, डॉ. मंजू यादव को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजकीय कार्यों के उत्कृष्ट संपादन के लिए योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री योगी को अपना भी डीएनए कराना चाहिए चेक - अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए अब तक दिल्ली में 28 बैठकें - जगदंबिका पाल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज एकजुट
Daily Horoscope