• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धाकड़ समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Dhaakad community delegation met the Chief Minister - Jaipur News in Hindi

- श्री धरणीधर कल्याण बोर्ड गठन के लिए व्यक्त किया आभार

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुरूवार को धाकड़ समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य सरकार द्वारा श्री धरणीधर कल्याण बोर्ड के गठन तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धाकड़ समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने की घोषणा की।

गहलोत ने कहा कि श्री धरणीधर भगवान धाकड़ समाज के आराध्य देव है। उनके नाम पर बोर्ड के गठन से धाकड़़ समाज का मान बढ़ा है। विश्व प्रसिद्ध बिजोलिया किसान आंदोलन में धाकड़़ समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

महिला आरक्षण बिल से राजीव गांधी का सपना हो रहा साकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद में सभी राजनैतिक दलों के सहयोग से महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला महत्वपूर्ण बिल पारित हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायतीराज तथा स्वायत्त शासन संस्थानों में महिलाओं को आरक्षण देकर इस ऐतिहासिक क्षण की नींव रखी थी। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि 33 प्रतिशत आरक्षण में अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्गों की महिलाओं को भी समान प्रतिनिधित्व मिले। साथ ही, देश में जातिगत जनगणना करवाने तथा पूर्व में हुई सामाजिक-आर्थिक जनगणना की रिर्पोट सार्वजनिक करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न समाजों की आर्थिक तथा सामाजिक स्थिति का पता चलेगा, जिससे योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सकेगा।

शिक्षा और स्वास्थ्य में अग्रणी राजस्थान

गहलोत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान अब देशभर में अग्रणी राज्य बन गया है। राज्य में कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार (आरटीएच) लागू किया है। इसके अंतर्गत प्रदेश के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी अब राज्य सरकार की है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर दिए जाने से अब आमजन को उपचार के लिए घर या गहने बेचने जैसी स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत 30 हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग करवाई जा रही है। 500 विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए विदेश भेजने का प्रावधान किया गया है। विगत साढे़ चार वर्ष में राज्य में 303 नए कॉलेज खोले गए हैं जिनमें 130 बालिका महाविद्यालय हैं। इसके अतिरिक्त 42 कृषि महाविद्यालय भी खोले गए हैं। विद्यालयों में 500 छात्राओं के नामांकन पर महाविद्यालय खोले जाने का प्रावधान किया गया है।

किसानों के हित में कार्य कर रही राज्य सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों और किसानों के हित में कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। लम्पी रोग से मृत गायों के लिए पशुपालकों को प्रति गाय 40 हजार तक का मुआवजा दिया गया है। राज्य सरकार ने 5 वर्षों में गौशालाओं एवं नंदीशालाओं को 3 हजार करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। पशुपालकों को दूध पर 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान तथा प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए का बीमा निःशुल्क किया गया है।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा की राज्य सरकार द्वारा पिछले साढ़े चार वर्षो में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सामाजिक सुरक्षा आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व सभी बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हो रहा है।

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की राज्य सरकार ने लगातार जनकल्याण में बेहतर फैसले लिए हैं। उत्कृष्ट कोरोना मैनेजमेंट, किसानों का कर्ज माफ और प्रदेशभर में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया गया है। आज 80 प्रतिशत से अधिक बजट घोषणाएं धरातल पर उतर चुकी है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़, पूर्व विधायक विवेक धाकड़़ सहित समाज के अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dhaakad community delegation met the Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dhaakad community delegation, met the chief minister, jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved