जयपुर। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से लगातार कांग्रेस को झटका लग रहा है। अब एक बार फिर से राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व विधायक सुदर्शन रावत ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर साफ कर दिया है कि वो राजसमंद से लोक सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में सुदर्शन रावत के नाम की घोषणा की गई थी लेकिन अब उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्या खास है पत्र में
सुदर्शन रावत का ये पत्र अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पत्र में उन्होंने नए उम्मीदवार को मौका देने की बात कही है इसके साथ ही यह भी कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है कि पार्टी की ओर से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। माना जा रहा है कि सुदर्शन रावत पार्टी से नाराज चल रहे हैं और इसलिए उन्होंने चुनाव ना लड़ने की बात कही है।
2 महीने बाद राजस्थान लौटे हैं रावत
राजसमंद से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत के विदेश दौरे पर होने की भी चर्चाएं खूब हैं। लगभग दो महीने के बाद रावत विदेश दौरे से राजस्थान वापस पहुंचे हैं और उन्होंने आते ही कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है। बता दें कि सुदर्शन सिंह पहली बार वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे और भाजपा के हरि सिंह को 3,714 मतों से हराया था। गत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें चिर प्रतिद्वंद्वी हरि सिंह रावत ने 31768 वोटों से हराया था। सुदर्शन सिंह को राजनीति विरासत में मिली है। इनके पिता लक्ष्मण सिंह पूर्व मंत्री रहे हैं। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष भी रहे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व वित्त आयोग सदस्य भी रहे। कांग्रेस उम्मीदवार सुदर्शन सिंह के दादा मेजर फतेह सिंह भी विधायक रहे थे।
इस पूरे मामले में अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भी रिएक्शन आ चुका है और उन्होंने इस पर खुलकर कुछ नहीं बोला है। गहलोत ने कहा है कि चुनाव में टिकट बटवारे के बाद इस तरह की चीजें होती हैं, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, हम इस विषय पर आलाकमान से बात कर रहे हैं और जल्द ही रास्ता निकाल लिया जाएगा।
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया स्थगित, बवाल के बाद पंढेर ने किसानों को वापस बुलाया
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope