• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सर्वश्रेष्ठ रैकिंग प्राप्त करने वाले 3 कलेक्टर्स को राज्यस्तरीय पुरस्कार मिलेगा

3 collectors who receive the best ranking will get state-level prizes - Jaipur News in Hindi

जयपुर । स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में श्रेष्ठ रैकिंग प्राप्त करने वाले 3 जिला कलेक्टरों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। प्रदेश की नगरीय निकाय स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम 10 में स्थान प्राप्त करें। प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग डाॅ मनजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 04 जनवरी, 2018 से प्रारम्भ होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में सभी नगरीय निकायों को अपनी-अपनी स्वच्छता रैकिंग सुधारने के निर्देश देते हुए कहा है कि सभी नगरीय निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैकिंग के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी तथा अपने शहर को स्वच्छ बनाना होगा। जिससे रैकिंग में उसे अच्छा स्थान मिल सके। उन्होनें कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में श्रेष्ठ रैकिंग प्राप्त करने वाले 3 जिला कलेक्टरों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। उन्होनें सभी जिला कलेक्टरों को कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम 10 में स्थान प्राप्त करें। उन्होनें बताया कि सर्वेक्षण-2018 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों मंे रहने वाले आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता मे उनकी भागीदारी एवं जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है साथ ही इस सर्वेक्षण से नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने मे सुधार करना एवं सभी नगरीय निकायों में एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को जागृत करना है। उन्होनें बताया कि राजस्थान सभी केन्द्रीय योजनाओं में अग्रणी है। ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन में भी राजस्थान को आगे निकलना होगा।
निदेशक एवं सुयक्त सचिव, स्वायत्त शासन विभाग श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 04 जनवरी, 2018 से प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण - 2018 प्रारम्भ किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण में प्रदेश की 191 नगरीय निकाय भाग लेंगी। उन्होनें कहा कि शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के लिए नये पैरामीटर तैयार किये गये है। नये पेरामीटर की जानकारी देने के लिए संभागीय स्तर पर बैठकें आयोजित की जा रही है एवं इन बैठकों में नगरीय निकायों को आमंत्रित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर एंव अजमेर में संभाग स्तरीय बैठकें आयोजित की जा चुकी है। आने वाले दिनों में भरतपुर, कोटा एवं उदयपुर में भी संभाग स्तरीय बैठकें आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में 1 लाख से अधिक जनसंख्या/राज्यों की राजधानी के 500 शहरों की रैकिंग आॅल इण्डिया लेवल पर की जायेगी। जिसमें राज्य के 29 शहरी सम्मिलित होंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में 1 लाख से कम जनसंख्या वाले 3541 शहरों की रैकिंग राज्य एवं जोन स्तर पर की जायेगी। जिसमें राज्य की 162 नगरीय निकाय सम्मिलित होंगी।
उन्होनें कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को टीम भावना से काम करते हुए अपने-अपने वार्डो, शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना है स्वच्छ सर्वेक्षण में अपने शहर/प्रदेश को अव्वल बनाना है। उन्होनें कहा कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा प्रदेश की सभी नगरीय निकयों में स्थित राजकीय होर्डिंग्स, एफ.एम.रेडियो, बस पैनल्स, बस शेल्टर, कियोस्क के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है साथ ही सभी नगरीय निकायों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा चुके है तथा नगरीय निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यो की निरन्तर माॅनेटरिंग की जा रही है। उन्होनें बताया कि प्रदेश के 70 शहर खुले में शौच मुक्त हो चुके है तथा शेष में प्रक्रिया तेजी से जारी है। प्रदेश के कुल 5300 वार्डो मे से 4250 वार्डो मे घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। दिसम्बर, 2017 तक शेष वार्डौ मे घर-घर कचरा संग्रहण किये जाने की कार्ययोजना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-3 collectors who receive the best ranking will get state-level prizes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, 3 collectors who receive the best ranking will get state-level prizes, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved