जयपुर। नई आवासीय कॉलोनी में प्लॉट देने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने वाले शातिर जालसाज को चित्रकूट नगर थाना पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार किया है। कई थानों में वांछित इस आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (वेस्ट) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जालसाजी के मामले में आरोपी विकास शर्मा (35) निवासी रामद्वारा कॉलोनी सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है। देर रात मुखबिर की सूचना पर उसे शिकारपुरा रोड सांगानेर से पुलिस टीम ने धर-दबोचा। वह करणी विहार, जवाहर सर्किल सहित अन्य कई थानों में धोखाधड़ी कर रकम हड़पने के प्रकरणों में वांछित है।
चित्रकूट नगर निवासी महेश कुमार अग्रवाल ने जनवरी 2019 में प्रकरण दर्ज कराया कि आरोपी विकास शर्मा से उसकी मुलाकात हुई। जिसने गांव जयचंदपुरा में श्रीकृष्णा विहार के नाम से आवासीय योजना विकसित करने की बताई। योजना में इंवेस्ट करने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। विश्वास में लेकर मित्र गृह निर्माण सहकारी समिति के कुल 16 पट्टों, साईड प्लान व रसीद उसके व परिवारजनों के नाम पर लाकर दे दी। कुल 1500 वर्गगज जमीन के एवज में 30 लाख रुपए हड़प लिए। आवासीय योजना पर जाकर मालुमात करने पर पीड़ित को पट्टों के जाली होने का पता चला।
दिल्ली : पतंजलि योगपीठ के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला वेब डिजाइनर गिरफ्तार
गोवा में रूसी पर्यटक को लूटने के प्रयास में दो गिरफ्तार
संपत्ति विवाद : बिहार में नाबालिग लड़की की हत्या
Daily Horoscope