|
जयपुर। जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन क्लीन स्वीप" के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर सतीश पुरोहित को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12.94 ग्राम एम.डी.एम.ए. (वाणिज्यिक मात्रा) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 85 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी से एक स्कूटी भी जब्त की गई है, जिसका उपयोग वह नशीले पदार्थों की सप्लाई में करता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध रिछपाल सिंह के नेतृत्व में आयुक्तालय जयपुर की एक टीम द्वारा लगातार निगरानी और आसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी दौरान मिली एक पुख्ता सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की गई और सतीश पुरोहित को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना करणी विहार, जयपुर (पश्चिम) में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली के छतरपुर इलाके से एक व्यक्ति से एमडीएमए मंगवाता था और फिर उसे एक-एक ग्राम की पुड़िया बनाकर जयपुर के करणी विहार, धाबास और 200 फीट बाईपास इलाके में स्कूटी से घूम-घूमकर बेचता था।
इस कार्रवाई में सीएसटी से कानि. भंवरलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की यह कार्रवाई नशा कारोबार के खिलाफ एक सख्त संदेश देती है और शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम मानी जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और यह भी संभावना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द की जा सकती है।
अपहृत नाबालिग सकुशल दस्तयाब, परिवार में लौटी खुशी, अपहरणकर्ता सलाखों के पीछे
महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला गिरफ्तार
जैसलमेर में योग दिवस पर अभद्र टिप्पणी, हंगामा और पथराव: मुख्य साजिशकर्ता सहित 13 गिरफ्तार
Daily Horoscope