• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

12.94 ग्राम एमडीएमए के साथ तस्कर सतीश पुरोहित गिरफ्तार, स्कूटी भी जब्त

Smuggler Satish Purohit arrested with 12.94 grams of MDMA, scooty also seized - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन क्लीन स्वीप" के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर सतीश पुरोहित को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12.94 ग्राम एम.डी.एम.ए. (वाणिज्यिक मात्रा) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 85 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी से एक स्कूटी भी जब्त की गई है, जिसका उपयोग वह नशीले पदार्थों की सप्लाई में करता था।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध रिछपाल सिंह के नेतृत्व में आयुक्तालय जयपुर की एक टीम द्वारा लगातार निगरानी और आसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी दौरान मिली एक पुख्ता सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की गई और सतीश पुरोहित को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के खिलाफ थाना करणी विहार, जयपुर (पश्चिम) में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली के छतरपुर इलाके से एक व्यक्ति से एमडीएमए मंगवाता था और फिर उसे एक-एक ग्राम की पुड़िया बनाकर जयपुर के करणी विहार, धाबास और 200 फीट बाईपास इलाके में स्कूटी से घूम-घूमकर बेचता था।

इस कार्रवाई में सीएसटी से कानि. भंवरलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की यह कार्रवाई नशा कारोबार के खिलाफ एक सख्त संदेश देती है और शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम मानी जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और यह भी संभावना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Smuggler Satish Purohit arrested with 12.94 grams of MDMA, scooty also seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, operation clean sweep, drug smuggler, arrested, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved