जयपुर। एक विवाहिता को धन का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक बाबा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला कोटखावदा थाना इलाके का है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बाबा बद्री माली निवासी सवाई माधोपुर, शंकर लाल मीणा निवासी कल्याणपुरा जिला दौसा, हंसराज मीणा निवासी दौसा, लक्ष्मी नारायण मीणा निवासी लालसोट व मुकेश मीणा निवासी कोटखावदा के रहने वाले है।
पुलिस के मुताबिक एक महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह महिला मंकर संक्राति पर अपने पीहर विमलपुरा उर्फ बोलपुरा आई थी। 18 जनवरी को उसका भाई कोटखावदा बस स्टैण्ड छोडकर चला गया। कोटखावदा बस स्टैण्ड पर पीड़िता को उसके पति के मौसी का लड़का शंकर लाल मीणा व उसका दोस्त मुकेश मीणा मिला। जिन्होंने उसे बातों में फंसाया और धन का लालच देकर लालसोट ले गए।
वहां लक्ष्मीनारायण मीणा व हंसराज मीणा मिले। शंकर व साथी पीड़िता को सवाईमाधोपुर के बाबा कुंडेरा निवासी बद्री माली के पास ले गए। वहां बाबा ने युवती से दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर सभी आरोपितों को लालसोट दौसा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दुष्कर्म पीड़िता ने कुंडेरा निवासी बाबा पर दुष्कर्म व अन्य चार लोगों पर बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है।
इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी से दो लाख रुपए की मांग करने वाला शातिर गिरफ्तार
भरतपुर में चोरी की 18 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत 14 वाहन चोर गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में बेटे, बहू की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार
Daily Horoscope