जयपुर। झोटवाडा नगर इलाके में शुक्रवार को ट्रेन के आगे छलांग लगाकर एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे खिरणी फाटक के पास की है। रेलवे ट्रेक पर ट्रेन को आते देखकर वहां खड़े अधेड़ व्यक्ति ने उसके आगे छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर शव को एम्बूलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के साथ वारिसान की तलाश कर रही है।
Demo
जयपुर में लग्जरी कार में गांजे की सप्लाई, दो अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार
जयपुर में बाइक सवार चेन स्नेचर सक्रिय, दो महिलाओं के गले से तोड़ी चेन
Daily Horoscope