जयपुर। जवाहर सर्किल इलाके में मारपीट कर एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-10 मालवीय नगर निवासी 32 वर्षीय महिला ने अपने मकान मालिक ने खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। आरोप है कि रविवार दोपहर को वह घर में अकेली थी, तभी आरोपित मकान मालिक ने घर में दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की।
जांचअधिकारी एएसआई लक्ष्मणराम ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि किराया नहीं देने पर मकानमालिक ने घर से सामान बाहर निकाल दिया। इस विवाद को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंचे और अपनी ओर से शिकायत दी। दोनों आरोपित से शिकायत लेकर मामले दर्ज कर लिए गए है।
ठग किरण पटेल की पत्नी बंगले पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार
बिहार के सहरसा में हत्या के आरोपी की कोर्ट में गोली मारकर हत्या
अवैध संबंधो के शक के चलते भांजे के साथ मिल कर की थी चचेरे भाई की हत्या
Daily Horoscope