हनुमानगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग हनुमानगढ़ की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय पोषण माह का आगाज हुआ। जिला कलेक्टर काना राम ने कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण अभियान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लाल चौक तक रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशाओं ने पोषण संबंधित ‘गांव-गांव, गली-गली, सुपोषण की लहर चली‘, ‘जन-जन ने ठाना है, कुपोषण जड़ से मिटाना है‘, अपने बच्चे को खूब दें प्यार, मगर खिलाए घर का पोष्टिक आहार‘ जैसे नारे लगाए। इस अवसर पर पोषण थीम पर बनाई रंगोली का अवलोकन जिला कलक्टर ने अवलोकन किया। उन्होंने पोषण माह की समस्त गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विभाग उपनिदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी ने बताया कि सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इसमें मुख्यतः 6 थीम एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढाई भी, बेहतर शासन के लिए तकनीकी उपाय, पर्यावरण संरक्षण पर विभाग कार्य करेगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर दैनिक गतिविधि आयोजित की जाएगी।
सोलंकी ने बताया कि भोजन में बाजरा, मूंग, मोठ और मोटे अनाज का प्रयोग किया जाना चाहिए, यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। साथ ही, भोजन भी सही तरीके से किया जाना चाहिए। भोजन बनाने में यथा संभव लोहे की कढाई का प्रयोग हो। दूध, छाछ एवं हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन किया जाए। इस अवसर पर सीडीपीओ सुनिता शर्मा, महिला पर्यवेक्षक मधु महाजन, अरविन्द्र पाल, रजनी, पुष्पा, गुलजारा, टीना डोडा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सुखीजा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अरूण शर्मा, वरिष्ठ सहायक करन शर्मा, पोषण अभियान के जिला समन्वयक सुरेन्द्र वर्मा, जिला परियोजना सहायक अलीशा छाबड़ा उपस्थित थी।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope