• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हनुमानगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत पहली कार्रवाई, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

First action under section 27A of NDPS Act in Hanumangarh, notorious smuggler arrested - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत पहली कार्रवाई कर मादक पदार्थ तस्कर सुरेंद्र कुमार झींझा पुत्र देवीलाल जाट 59 निवासी वार्ड नंबर 11 कस्बा रावतसर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में विभिन्न थानो में चोरी, धोखाधड़ी, लूट, मारपीट आदि के कुल 14 प्रकरण दर्ज हैं। एक अन्य कार्यवाही में अभियुक्त अक्षय झींझा पुत्र अनिल (21) निवासी वार्ड नंबर 11 को 1.67 ग्राम चिटटा (हेरोईन) सहित गिरफ्तार किया गया है।


एसपी अरशद अली द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, फायर आर्म्स, जुआ-सट्टा व अवैध धन्धों की रोकथाम के लिए "जीरो टोलरेंस अभियान" तथा नशाखोरी पर प्रभावी नियत्रंण एवं उन्मूलन के लिये अवैध मादक पदार्थो के प्रकरणों में वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटी, उदघोषित, गिरफ्तारी वारंटी व ईनामी अपराधियों की गिरफ्‌तारी के लिए समस्त थानाधिकारियों एवं प्रभारी जिला विशेष टीम को निर्देशित किया गया।

एसपी अली ने बताया कि 4 फरवरी को गश्त के दौरान रावतसर थाना के उप निरीक्षक ईमीचन्द मय टीम द्वारा बाइक समेत अभियुक्त कृष्णकुमार उर्फ केडी को 10 ग्राम 32 मिलीग्राम अवैध हेरोईन सहित गिरफतार किया था। मामले के अनुसंधान के दौरान एसएचओ रामचन्द्र द्वारा आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ केडी से पूछताछ की तो उसने पिछले काफी समय से अनिल झीझा व सिद्धार्थ झीझा के लिए उनकी बाइक से कस्बा रावतसर में हेरोईन सप्लाई करना बताया।

गौरतलब है कि कस्बा रावतसर में हेरोईन तस्करी के मुख्य सरगना अनिल झींझा व सिद्वार्थ झीझा है। आरोपी कृष्ण कुमार ने पूछताछ में बताया कि सुरेन्द्र झींझा इन दोनों तस्करों को वाहन व वित्तीय सहायता उपलब्ध करा अपने घर पर नशेड़ियों को नशा करने के लिए जगह उपलब्ध कराने के साथ इन्हें शरण देता है।

इस पर आरोपी सुरेंद्र झींझा को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। घटना में अन्य तस्करों के सम्बंध में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

यह है एनडीपीएस एक्ट धारा 27 ए :

एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत किसी भी तरह की ड्रग्स के उत्पादन, रखने, बेचने, खरीदने या सप्लाई करने के लिए फंडिंग करना या फिर ऐसा करने वाले को शरण देना अपराध है। इस प्रावधान के अंतर्गत जिले में पहली बार थाना रावतसर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है।

तस्कर अनिल का बेटा अक्षय 1.67 ग्राम चिटटा सहित गिरफ्तार

रावतसर थाने के उप निरीक्षक ईमी मय टीम द्वारा गश्त के दौरान आरोपी तस्कर अनिल झींझा के बेटे अक्षय झींझा (21) निवासी वार्ड न0 11 कस्बा रावतसर को 01 ग्राम 67 मिली ग्राम हेरोईन व बाइक सहित गिरफतार किया गया।

आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए प्रकरण पुलिस थाना पीलीबंगा को सौंपा गया। आरोपी अक्षय झीझा ने अनुसंधान में पिछले काफी समय से स्वयं चिटटा पीना तथा अपने पिता अनिल झींझा द्वारा बिट (चिटटे की छोटी छोटी पूडिया) बना कर देने पर उनकी बाइक से कस्बे में हेरोईन सप्लाई करना बताया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-First action under section 27A of NDPS Act in Hanumangarh, notorious smuggler arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, drug smuggler, surendra kumar jhinjha, arrested\r\n, crime news in hindi, crime news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved