डूंगरपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं निदेशालय के निर्देशानुसार ग्राम साथिनों समीक्षा बैठक आयोजित गई। जिसके अन्तर्गत संकल्प-100 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र सीमलवाड़ा प्रथम मे महिला अधिकारिता विभाग के डीएचईडब्ल्यू के जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश वैष्णव ने बताया कि मिशन शक्ति की योजनाएं, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान सरकार ने गरीब परिवारों की बालिकाओं के लिए एक नई योजना ’’लाडो प्रोत्साहन योजना’’ बालिकाओं के लिए संचालित की हैं, जो बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए हैं। यह योजना 1 अगस्त सम्पूर्ण राज्य में लागू होगी। इस योजना के तहत बालिकाओं के उनके जन्म से लेकर सम्पूर्ण पढ़ाई तक कुल 1 लाख रूपए विभिन्न 7 किश्तों में मिलेंगे। साथ ही महिला सुपरवाईजर मीरा अहारी ने वन स्टॉप सेन्टर एवं इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन विभागीय योजना की जानकारी दी। साथ ही उन्होने, महिलाओं तथा को उड़ान योजना एवं 181 महिला हेल्पलाईन, निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स आरएससीआइटी, आरएससीएफए के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की परामर्शदाता पूजा माखीजा ने महिलाओ को उनके संदर्भ मे बनाए गए नए कानूनों एवं अधिकारों की जानकारी दी गई। महिलाओ को शिक्षा का महत्व व उपयोगिता समझाते हुए भविष्य की चुनौतियों के बारे मे समझाया। किशोरावस्था में होने वाले विभिन्न घटनाओं के बारे मे उदाहरण देकर बताया गया कि वर्तमान मे महिलाएं किसी भी क्षेत्र मे पीछे नहीं हैं। इसके अतिरिक्त जैसे शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक उतार-चढ़ाव के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जीवन में कितनी भी परेशानियां क्यों ना आए उन कठिनाईआंे का डटकर सामना करते हुए हमें सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम में 33 साथिन, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र धंबोला की परामर्शदाता पीनल यादव व कलपना मीणा उपस्थित रहे व महिलाओ से धंबोला क्षेत्र मे घटित हो ही घटनाओं पर चर्चा की गई।
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में कई अहम घोषणाएं, महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope