डूंगरपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशालय महिला अधिकारिता के निर्देशानुसार संकल्प- 100 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घूघरा ब्लॉक डूंगरपुर में ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत’’ सोमवार को 58 वां अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला अधिकारिता विभाग के जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश वैष्णव ने बताया कि 58वें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की थीम ष्आपसी समझ और शांति के लिए बहुभाषी शिक्षा साक्षरता को बढ़ावा देनाष् है। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग की शिक्षा सेतु योजना के तहत शिक्षा से वंचित बालिकाओं एवं महिलओं को शिक्षा से जोड़ने, उडान योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स आदि के बारे में भी जानकारी दी।
महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र(महिला पुलिस थाना डूंगरपुर) की परामर्शदाता पूजा माखीजा ने बालिकाओं को नए कानूनों,लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडना, ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाने के प्रावधान, गुड टच-बेड टच, बाल विवाह रोकथाम, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला हेल्पलाईन नम्बर 181,112, चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098,1090,100 के बारे में जानकारी दी।
उपप्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में बालिकाओं को मोबाईल के सदुपयोग व दुरूपयोग के बारे बताया। कार्यक्रम में 230 बालिकाएं उपस्थित रही। प्रधानाचार्य हर्षना डामोर, उपप्रधानाचार्य पुष्पा साद, व्याख्याता नीरज शाह, वरिष्ठ अध्यापक पवन यादव व विद्यालय स्टाफ ने बालिकाओं को जागरूक करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
मतदान से पहले हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, अशोक तंवर फिर कांग्रेस पार्टी में आए
हरियाणा में दोगली भाजपा : पूर्व सीएम खट्टर बोले थे वाड्रा लैंड डील मामले में दम नहीं, अब उसी के नाम पर बीजेपी मांग रही वोट
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
Daily Horoscope