|
डूंगरपुर। नन्हे मुन्ने बच्चें जब बिना किसी लिखित प्रार्थना पत्र के यूं ही सीधे दौड़कर जिला कलक्टर के पास पहुंचे और बिना हिचक के जिला कलक्टर से कहा कि कलक्टर साहब हम बच्चों के खेलने का मैदान बनवा दो तो उनके इस मासूमियत भरे अंदाज से प्रभावित होकर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने भी पूरे अपनेपन के साथ उनसे बातचीत करते हुए कहा कि खेल मैदान जरूर बनेगा और तत्काल तहसीलदार को खेल मैदान बनवाने हेतु आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
यह नजारा नजर आया डूंगरपुर जिला मुख्यालय से दूरस्थ ग्राम पंचायत खुदरडा पंचायत समिति आसपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को आयोजित रात्रि चौपाल में। जहां पर बड़ी संख्या में ग्रामवासियों के साथ ही पूरे उत्साह के साथ बच्चों ने भी भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चौपाल में जब कलक्टर एक-एक कर परिवादियों से परिवेदना सुनकर उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए निस्तारण के निर्देश दे रहे थे। इसी बीच नन्हें बच्चों का एक समूह लगभग दौड़कर जिला कलक्टर के पास पहुंचा और खेल मैदान बनवाने की बात कही। उनके इस मासूम अंदाज पर जिला कलक्टर ने उन बच्चों के साथ बच्चे बनकर संवाद करते हुए पूछा कि कौन सा खेल खेलते हो। इस पर अधिकांश बच्चों ने क्रिकेट खेलने की बात कही। जिला कलक्टर ने पूछा कि कौन-कौन बल्लेबाजी करता है तथा गेंदबाजी कौन-कौन करता है। इस पर अधिकांश बच्चों ने दोनों ही बार हाथ उठाकर जानकारी दी। इस पर जिला कलक्टर ने उनको खूब प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सब तो ऑलराउंडर हैं। उन्होंने बच्चों को सभी खेलों के लिए प्रोत्साहित करते हुए खेल मैदान बनवाने हेतु मौके पर ही तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामवासियों द्वारा मुख्य रूप से सिंचाई, बिजली, पानी, धोरे बनाने, विद्यालय के जर्जर भवन ठीक करवाने, रिक्त पद भरने,विद्यालय में रसोई घर बनवाने, स्नान घाट बनवाने, पट्टा दिलवाने, कनेक्शन दिलवाने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने, ट्रांसफार्मर लगवाने संबंधित परिवेदनाओं को प्रस्तुत किया। इस पर जिला कलक्टर के निर्देश पर प्रत्येक परिवेदना के निस्तारण की दिशा में की जाने वाली कार्यवाही एवं अवधि की पूर्ण जानकारी संबंधित विभागाध्यक्ष ने मौके पर ही ग्रामीणों को प्रदान की।
रात्रि चौपाल में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि चौपाल रखने का उद्देश्य यह है कि प्रशासन आप तक पहुंच सके तथा अभाव अभियोग को दूर किया जा सके। उन्होंने सिंचाई बिजली, शिक्षा तथा अन्य प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिशरू संपर्क कर एक-एक परिवेदना के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने जिला परिषद के माध्यम से जिले में चलाये जा रहें स्वछता अभियान, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, महिलाओं में एनीमिक स्थिति को दूर करने के लिए चलाए जा रहें अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
रात्रि चौपाल के दौरान सरपंच गीता देवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़,उपखंड अधिकारी आसपुर योगेंद्र वैष्णव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया अभिनंदन
जिला कलक्टर की अभिनव पहल के तहत जिले में प्रत्येक रात्रि चौपाल के दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया जाता है । इसी के अंतर्गत खुदरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हरीश मेघवाल, कपिल बरोड, पुष्पा बरोड तथा कक्षा 12वीं ईश्वरलाल बरगोट, भुला कुमारी बरगोट तथा सविता कुमारी माल को पुष्पहार पहना कर एवं कलम प्रदान कर अभिनंदन किया गया। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उच्च लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह आई परिवेदनाएं
सड़क डामरीकरण करवाने,नहर का नवीनीकरण, नहर धोरा सुदृडीकरण एवं मरम्मत करवाने, पक्का धोरा निर्माण करवाने, सड़ा के पडोसी गांव उदेला को राजस्व गावं में सम्मिलित करने, घुमंतु कालबेलिया समाज की बस्ती को आबादी भूमि पट्टे जारी करवाने, स्नान घाट का निर्माण, विद्यालय जर्जर भवन का मरम्मत करवाने, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दाद के रसोई घर का मरम्मत, राप्रावि भागलफला में रसोई घर बनवाने, रिक्त पदों को भरवाने, खेल मैदान निर्माण, जर्जर भवनों को गिराने की स्वीकृति, राजस्व गावं खेराडिया और पारडा सोलंकी को मिलाकर खेराडियों को नवीन ग्राम पंचायत बनवाने,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भागल फला में खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन करने,ग्राम पंचायत पारडा ईटावर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नल कनेक्शन करवाने, विद्युत ट्रांशफार्मर लगवाने, विद्युत लाइन हटवाने, डामर सडक बनवाने, पंचायत समिति यथावत रखने से संबंधित परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस पर जिला कलक्टर ने नियमानुसार त्वरित निस्तारण के निर्देश प्रदान किये।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope