|
धौलपुर। लोकसभा आम चुनाव में प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर श्रीनिधि बीटी के निर्देशानुसार स्कूली विद्यार्थियों के माध्यम से विभिन्न संदेश अभिभावकों तक प्रेषित किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा सभी परिवारीजन, रिश्तेदार, पड़ोसियों से संकल्प पत्र भरवा कर मतदान के लिए प्रेरित करने के अभियान की सफलता के बाद अब निजी विद्यालय प्रार्थना सभा में मतदान तिथि एवं समय की विद्यार्थियों को जानकारी देकर इसे अपने अभिभावकों को देने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
धौलपुर-करौली लोकसभा चुनाव की तिथि 19 अप्रैल और प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक की जानकारी स्टूडेंट डायरी के माध्यम से देने हेतु गोविंद पब्लिक स्कूल धौलपुर के शिक्षकों ने प्रत्येक बच्चे की डायरी पर संदेश लिखा, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर का मतदान अवश्य करने का संदेश भी लिखा गया।
स्कूल निदेशक ने प्रत्येक विद्यार्थी को इस संदेश को स्वयं पढ़ने के साथ इस पर अपने अभिभावकों से भी हस्ताक्षर करा कर लाने को कहा। निजी विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिनांक और समय की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
जस्टिस बी आर गवई समेत सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों का डेलिगेशन जाएगा मणिपुर
गाजियाबाद में बहू ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर ससुर की हत्या की
लखनऊ : आलमबाग बस स्टैंड से महिला का अपहरण और हत्या का आरोपी एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope