धौलपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा लुपिन फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत खरौली एवं बिजौली में सप्तम पोषण माह अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पोषण माह लगातार 2018 से प्रतिवर्ष 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया जाता है।
पोषण माह का उद्देष्य जन समुदाय तक स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार-प्रसार करना, एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन-आंदोलन तैयार करना है।
इस वर्ष पोषण माह एनीमिया, वृद्वि निगरानी, पूरक पोषाहार, पोषण भी पढ़ाई भी, सुशासन के लिए तकनीकी उपाय एवं एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित है।
जागरूकता शिविर में अर्पित श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं में एनीमिया की बढ़ती समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि एनएफएचएस-4 की तुलनामें एनएफएचएस-5 में एनीमिया की दर में 54 से 57 प्रतिषत की वृद्वि पाई गई, जिसके समाधान हेतु चिकित्सा एवं आयुष विभाग के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग एनीमिया मुक्त भारत अभियान संचालित कर रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिविर के दौरान महिला पर्यवेक्षक शशिवाला वर्मा द्वारा वृद्धि निगरानी की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में तथा पूरक पोषाहार के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर के दौरान लुपिन फाउण्डेशन के प्रतिनिधि यादव के द्वारा भोजन विविधता एवं भोजन गुणवत्ता के बारे में अपने विचार साझा किए तथा रिन्कू भल्ला द्वारा लुपिन फाउण्डेशन द्वारा किए जा रहे जन सहयोगी कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope