धौलपुर। सन 1940 में पहली बार ढोल-मझीरों के साथ महाराज उदयभान सिंह के शाही रथ पर निकाली गई। हनुमान जयंती की प्रथा को कायम रखते हुए आज धौलपुर जिले वासियों ने चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को पांच दर्ज़न से अधिक झांकियां और करीब दर्ज़न भर से अधिक बैंड बाजों के साथ निकाली।
मंगलवार देर रात में झांकियों की शुरुआत सती वाले हनुमान मंदिर से की गयी जो बुधवार सुबह 9 बजे पूरे जिले का चक्कर लगाकर मंदिर पर ही समाप्त हुई। हनुमान जयन्ती शोभा यात्रा के मौके पर आस-पास के पड़ोसी राज्यों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा के दर्शन किये। अंजनी पुत्र की जयंती का प्रमुख आकर्षण पुराने शहर से निकलने वाली शोभायात्रा रही।
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope